Loading election data...

बीपीएससी हेडमास्टरों की करेगा सीधी भर्ती , शिक्षा विभाग ने 6060 पदों पर नियुक्ति के लिए भेजी अधियाचना

हेड मास्टर बनने के लिए राज्य सरकार के पंचायती राज संस्था और नगर निकाय संस्था के तहत माध्यमिक शिक्षक के पद पर कम से कम आठ साल की लगातार सेवा होनी चाहिए. वहीं राज्य सरकार के विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर कम से कम चार साल की लगातार सेवा जरूरी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 22, 2023 5:20 AM
an image

बिहार सरकार राज्य के सभी उत्क्रमित माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 6060 प्रधानाध्यापक (हेडमास्टर) की जल्द ही नियुक्त करेगा. शिक्षा विभाग ने इसकी अधियाचना सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दी है. विभाग एक-दो दिनों में इसे बिहार लोक सेवा आयोग को भेज देगा. बीपीएससी इसी माह कभी भी विज्ञापन जारी कर सकता है.


सेवाओं के लिए शर्तें तय

हेड मास्टर बनने के लिए राज्य सरकार के पंचायती राज संस्था और नगर निकाय संस्था के तहत माध्यमिक शिक्षक के पद पर कम से कम आठ साल की लगातार सेवा होनी चाहिए. वहीं राज्य सरकार के विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर कम से कम चार साल की लगातार सेवा जरूरी होगी. इसके अलावा अगर वह अभ्यर्थी प्राइवेट स्कूल का शिक्षक है, तो प्राइवेट माध्यमिक स्कूल में पढ़ाने का 12 साल का अनुभव और उच्च माध्यमिक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने का अनुभव 10 साल होना चाहिए.

Also Read: बिहार में 75 प्रतिशत रिजर्वेशन का रास्ता साफ, राज्यपाल ने आरक्षण संशोधन बिल को दी मंजूरी
अनुभव की समय सीमा घटाने से मिलेंगे अच्छी संख्या में अभ्यर्थी

विभागीय जानकारों के मुताबिक स्कूलों में पढ़ाने के अनुभव की समय सीमा घटा देने से काफी संख्या में अभ्यर्थी मिल पायेंगे. इसलिए उम्र सीमा घटायी गयी है.उम्र सीमा घटाने की अधिसूचना करीब दो माह पहले ही जारी की जा चुकी है. उल्लेखनीय है कि पिछले साल बिहार लोक सेवा आयोग के जरिये 6421 हेडमास्टरों के पद के लिए विज्ञापन जारी किया था. इसमें केवल 421 चयनित हो सके थे. इनमें भी केवल 369 ने ही स्कूलों में योगदान दिया था. इस तरह पहले के चार हजार से अधिक रिक्त और नये दो हजार पद और सृजित किये गये हैं. फिलहाल मंगलवार को 6060 रिक्त पदों की यह नियुक्तियां केवल उत्क्रमित प्लस टू स्कूलों के लिए हैं. यह सभी स्कूल कक्षा आठ से पिछले तीन-चार सालो में उत्क्रमित किये गये हैं.

Exit mobile version