Jobs 2020 : नौकरी ही नौकरी! इन छात्रों को कंपनियों ने दिया ऑफर
Jobs 2020: इस साल आईसीएआई (ICAI) (CA)ने पासआउट हुए छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. क्योंकि लॉकडाउन और कोरोना संकट के दौर में भी इस बार कंपनिया कैंपस प्लेसमेंट के तहत आईसीएआई के छात्रों को नौकरी देगी. आईसीएआई के इस साल नए उत्तीर्ण चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) को नौकरी का ऑफर दिया गया है.
नयी दिल्ली : इस साल आईसीएआई (ICAI) ने पासआउट हुए छात्रों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. क्योंकि लॉकडाउन (Lockdown) और कोरोना (Coronavirus) संकट के दौर में भी इस बार कंपनिया कैंपस प्लेसमेंट (campus placement) के तहत आईसीएआई के छात्रों को नौकरी देगी. आईसीएआई के इस साल नए उत्तीर्ण चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) (CA) को नौकरी का ऑफर दिया गया है.
सनदी लेखाकारों (सीए) की शीर्ष इकाई आईसीएआई (ICAI) ने कहा कि नौकरी में छात्रों को औसत 8.91 लाख रुपये सालाना वेतन की पेशकश की गयी. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने कहा कि इस बार अगस्त-सितंबर 2019 की अवधि के मुकाबले 37 प्रतिशत अधिक नौकरियों की पेशकश की गयी.
आईसीएआई साल में दो बार फरवरी-मार्च और अगस्त-सितंबर में कैंपस प्लेसमेंट आयोजित करता है. हालांकि, कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल केवल एक कैंपस प्लेसमेंट सत्र का आयोजन किया गया. आईसीएआई ने एक विज्ञप्ति में कहा कि समीक्षावधि मे इस साल 2,923 नौकरी की पेशकश की गयी.
कैंपस प्लेसमेंट में कुल 133 कंपनियों ने भाग लिया. छात्रों को औसत 8.91 लाख रुपये वेतन की पेशकश की गयी. जबकि अगस्त-सितंबर 2019 में 2,135 नौकरियों की पेशकश की गयी थी. उस दौरान छात्रों को औसत 7.43 लाख रुपये सालाना की पेशकश की गयी.
Posted By: Pawan Singh