JEST 2021: रिसर्च में बनाना चाहते हैं भविष्य तो राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, यहां लें पूरी जानकारी

JEST 2021: साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाले ज्वाॅइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (जेस्ट) के लिए आवेदन शुरू है. देश के प्रमुख शोध संस्थानों में प्रवेश की राह बनाने वाली इस परीक्षा का आयोजन इस बार 11 अप्रैल, 2021 को पटना, कोलकाता, सिलिगुड़ी, भुवनेश्वर, दिल्ली समेत देश के कई शहरों में किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2021 12:44 PM

JEST 2021: साइंस एंड इंजीनियरिंग रिसर्च बोर्ड की ओर से अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होनेवाले ज्वाॅइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (जेस्ट) के लिए आवेदन शुरू है. देश के प्रमुख शोध संस्थानों में प्रवेश की राह बनाने वाली इस परीक्षा का आयोजन इस बार 11 अप्रैल, 2021 को पटना, कोलकाता, सिलिगुड़ी, भुवनेश्वर, दिल्ली समेत देश के कई शहरों में किया जायेगा.

विषय, जिनमें बनेगी शोध की राह

ज्वाॅइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (जेस्ट), 2021 के माध्यम से देश के प्रमुख शोध संस्थानों में फिजिक्स, थियोरेटिकल कंप्यूटर साइंस, न्यूरोसाइंस, कंप्यूटेशनल बायोलॉजी या इससे संबंधित विषयों में पीएचडी/ इंटीग्रेटेड पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश हासिल कर सकते हैं.

जेस्ट से प्रवेश देनेवाले संस्थान

आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जर्वेशनल साइंस, नैनीताल. बोस इंस्टीट्यूट, काेलकाता. होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट, मुंबई. हरीश-चंद्र रिसर्च इंस्टीट्यूट,

इलाहाबाद. इंटरनेशनल सेंटर फॉर थियोरेटिकल साइंसेज, बेंगलुरु. इंदिरा गांधी सेंटर फॉर ऑटोमिक रिसर्च, कलपक्कम. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, बेंगलुरु. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड रिसर्च, भोपाल, बरहमपुर, कोलकाता,

मोहाली, पुणे, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी समेत देश के 32 संस्थान जेस्ट में शामिल हैं. जेस्ट का स्कोरकार्ड सिर्फ एक वर्ष के लिए वैध होता है.

Also Read: डिजाइनिंग में हैं करियर की कई राहें, यहां से कोर्स कर युवा साकार सर सकते हैं सपने

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

जेस्ट में भाग लेनेवाले संस्थानों के विषय के अनुसार अपने-अपने पात्रता मानदंड हैं. पीएचडी प्रोग्राम के लिए संबंधित विषय में एमएससी/ एमइ/ एमटेक/ बीइ/ बीटेक होना चाहिए. इंटीग्रेटेड पीएचडी के लिए संबंधित विषय में बीएससी/ बीइ/ बीटेक/ एमसीए/ एमएससी आवश्यक है. संस्थान व विषय के अनुसार योग्यता की जानकारी जेस्ट की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं.

जीएस-2021 के लिए कर सकते हैं आवेदन

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआइएफआर) की ओर से आयोजित होनेवाले ग्रेजुएट स्कूल एडमिशन (जीएस-2021) के लिए आवेदन शुरू हैं. इस परीक्षा के माध्यम से टीआइएफआर के विभिन्न कैंपस से मैथमेटिक्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंस आदि विषयों में इंटीग्रेटेड एमएससी-पीएचडी एवं पीएचडी और एमएससी प्रोग्राम में प्रवेश मिलेगा. इस परीक्षा का आयोजन 7 मार्च, 2021 को किया जायेगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2021 है.

टेस्ट के पाठ्यक्रम के बारे में जानें

ज्वाॅइंट एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट में फिजिक्स के पेपर में मैथमेटिकल मैथड, इलेक्ट्रोमैग्नेटिज्म एंड ऑप्टिक्स, क्लासिकल मेकेनिक्स, क्वाॅन्टम मेकेनिक्स, थर्मोडायनमिक्स एंड स्टेटिस्टिकल फिजिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स विषय शामिल हैं. विषय के अनुसार पाठ्यक्रम और सैंपल पेपर जेस्ट की वेबसाइट से डाउनालोड कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन : जेस्ट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें. आवेदन शुल्क के तौर पर 400 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फरवरी, 2021 है.अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.jest.org.in/joint-entrance-screening-test

Next Article

Exit mobile version