JPSC : झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा फॉरेस्ट रेंजर की भर्ती के लिए आवेदन की तिथि आगे बढ़ी
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि अब 30 तारीख तक बढ़ा दी गई है. इस भर्ती के तहत कुल 170 वैकेंसी जारी की गई है.
झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा सहायक वन संरक्षक के पदों पर भारती के लिए आवेदन आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी गई है.
विस्तार में
वह उम्मीदवार जो झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए वन संरक्षक के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे वह अब 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं. जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अगस्त तक थी. लेकिन अब आयोग के द्वारा आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त तक जारी रहेगी. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
आवेदन शुल्क
झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा फॉरेस्ट रेंजर के पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं. उन्हें सलाह दिया जाता है कि वह अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें और अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल | 600 रुपये |
ईबीसी | 600 रुपये |
बीसी | 600 रुपये |
ईडब्ल्यूएस | 600 रुपये |
एससी | 150 रुपये |
एसटी | 150 रुपये |
सिलेक्शन प्रोसेस
जो उम्मीदवार झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा जारी वन सरक्षक की भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हैं. उन्हें इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित होने के लिए निम्न चरणों से होकर गुजरना होगा.
- प्रीलिम्स एग्जाम
- मेंस एग्जाम
- इंटरव्यू
- फिजिकल टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
फॉर्म अप्लाई करने का तरीका
- 1. सबसे पहले JPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- 2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- 3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
- 4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- 5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
also read- ITBP Recruitment 2024 : इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में कांस्टेबल की पदों के लिए आवेदन शुरू