JPSC CCE Answer Key 2024: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने प्रीलिम्स परीक्षा 17 मार्च, 2024 को विभिन्न राज्य परीक्षा केंद्रों में दो पालियों में पूरी की.यह चयन प्रक्रिया का पहला चरण है.जेपीएससी परीक्षा आसर की 1 से 2 दिनों में जारी होने की उम्मीद है.
JPSC CCE Answer Key 2024: ऐसे कर सकेंगे आंसर की चेक
सबसे पहले jpsc.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर जाकर JPSC Jharkhand CCE Prelims Answer Key 2024 लिंक पर क्लिक करें.
यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड दर्ज करें.
आंसर की आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी
JPSC CCE Answer Key 2024: पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्सJPSC CCE Answer Key 2024: पास होने के लिए चाहिए इतने मार्क्स
मुख्य परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को प्रारंभिक परीक्षा के पेपर- I में 100 में से कम से कम 30 अंक प्राप्त करने होंगे.
विभिन्न श्रेणियों के लिए अपेक्षित न्यूनतम योग्यता अंक हैं:
सामान्य: 40%
एससी/एसटी और महिलाएं: 32%
ईबीसी: 34%
बीसी: 36.5%
जेपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा का पेपर हुआ था लीक
नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के एक वर्ग ने रविवार को चतरा और जामताड़ा जिलों के दो परीक्षा केंद्रों पर यह आरोप लगाते हुए हंगामा किया कि झारखंड पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया है. बताया जा रहा है कि चतरा के उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज में 11वीं जेपीएससी का पेपर लीक हुआ था. एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य वरीय पदाधिकारी जांच के लिए पहुंच गए थे.
JPSC CSE 2024: इन पदों पर होगी नियुक्ति
उप समाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर) – 207
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) – 35
राज्य कर पदाधिकारी – 56
कारा अधीक्षक – 2
झारखंड शिक्षा सेवा (कैटेगरी-2) – 10
जिला समादेष्टा – 1
सहायक निबंधक – 8
श्रम अधीक्षक – 14
प्रोबेशन पदाधिकारी- 6
उत्पाद निरीक्षक – 3