Loading election data...

JPSC ने 11वीं सिविल सर्विस परीक्षा की जारी की Answer key

JPSC PT 2024 Answer Key Out: आज जेपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया है. बीते रविवार 17 मार्च को 11वीं जेपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन किया गया था.

By Shaurya Punj | May 15, 2024 11:49 AM
an image

JPSC PT 2024 Answer Key Out: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने हाल ही में 17 मार्च को संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की थी. आज इस भर्ती परीक्षा यह भर्ती परीक्षा का आंसर की जारी कर दिया गया है.

JPSC PT 2024 Answer Key Out: दो पालियों में हुई थी परीक्षा

राज्य के विभिन्न केंद्रों पर ऑफ़लाइन मोड में आयोजित की गई थी. जेपीएससी सीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा दो पालियों में हुई, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे के बीच आयोजित हुई.

JPSC PT 2024 Answer Key Out: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

स्टेप 1: जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट jpsc.gov.in खोलें

स्टेप 2: होमपेज पर फ्लैश हो रही झारखंड जेपीएससी सीसीएस प्रीलिम्स आंसर की 2024 ढूंढें.

स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करने पर प्रश्न पत्र के साथ जेपीएससी सीसीई आंसर की खुल जाएगी

स्टेप 4: यदि पूछा जाए तो लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें

स्टेप 5: पीडीएफ प्रारूप में आंसर की के साथ जेपीएससी सीसीएस प्रश्न पत्र ढूंढें

स्टेप 6: जेपीएससी सीसीएस आंसर की डाउनलोड करें

स्टेप 7: भविष्य के संदर्भ के लिए उत्तर कुंजी का प्रिंटआउट लें

JPSC PT 2024 Answer Key Out: आंसर की के साथ जारी जरूरी जानकारी

जारी आंसर की के साथ ये भी कहा गया है कि परीक्षार्थी मॉडल उत्तर के विरूद्ध अफने आपत्ति/सुझाव दिनांक 24 मार्च 2024 से लेकर 30 मार्च 2024 अपराह्नन 5 बजे तक आयोग की वेबसाइट jpsc.gov.in में उपलब्ध कराए गए लिंक पर अपना ईमेल आईडी/ फोन नंबर/ कैंडिडेट आईडी और पासवर्ड डालकर विषयवरसंबंधित प्रश्न के विरूद्ध परीक्षार्थी द्वारा सुझाया गया उत्तर दे सकते हैं.

Exit mobile version