JSSC CGL 2021: झारखंड जेएसएससी सीजीएल में निकली बंपर वैकेंसी, 15 जनवरी से करें आवेदन, देखें डिटेल

JSSC Graduate Level Combined Competitive Exam: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2021 के तहत स्नातक स्तरीय 956 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 3:41 PM

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर संयुक्त स्नातक स्तर (CGL) 2022 अधिसूचना के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. यह अधिसूचना झारखंड सामान्य स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (JGGLCCE) के तहत शुरू किए गए भर्ती अभियान से संबंधित है. इस वर्ष सहायक शाखा अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति अधिकारी, कनिष्ठ सचिवालय सहायक आदि सहित कई पदों के दायरे में कुल 956 रिक्तियों की घोषणा की गई है.

JSSC CGL 2021: पदों का विवरण

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जिन 956 पदों के लिये रिक्‍त‍ियां जारी की हैं, उसमें प्रशााखा पदाधिकारी, कनीय सचिवालय सहायक, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी आदि के पद शामिल हैं.

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी: 384

कनीय सचिवालय सहायक: 322

प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी: 245

प्लानिंग असिस्टेंट: 5

JSSC CGL 2021: परीक्षा शुल्क

स्नातक स्तरीय पदों के आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क के रूप मे अधिकतम एक हजार रुपए देने होंगे. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में छूट दी जाएगी और उन्हें 250 रुपए का शुल्क लगेगा. वहीं, अन्य वर्गों सामान्य, पिछ़ड़ा और अत्यंत पिछड़ा को एक हजार रुपए परीक्षा शुल्क देने होंगे.

JSSC CGL 2021: योग्‍यता

आयोग में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक स्नातक अथवा समकक्ष उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा. साथ ही उम्‍मीदवार ने 10वीं और 12 वीं की परीक्षा पास की हो.

JSSC CGL 2021: परीक्षा पैटर्न

आयोग के अनुसार, परीक्षा एक चरण (मुख्य परीक्षा) में ली जायेगी. परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी. सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ व बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे, जबकि प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा. तीन पत्र होंगे. प्रत्येक पत्र के लिए दो घंटे का समय मिलेगा. पहला पत्र भाषा ज्ञान, दूसरा पत्र जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा तथा तीसरा पत्र सामान्य ज्ञान का रहेगा.

JSSC CGL 2021: एडिट कर सकते हैं फॉर्म

प्रत्येक चरण के लिए अतिरिक्त समय के अलावा, उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में की गई किसी भी त्रुटि को सुधारने के लिए JSSC CGL 2021 सुधार सुविधा का भी उपयोग कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ तभी उठाया जा सकता है जब किसी उम्मीदवार ने JGGLCCE भर्ती परीक्षा के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण किया हो। यह सुविधा आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर 19 फरवरी से 21 फरवरी, 2022 तक सक्रिय रहेगी.

Next Article

Exit mobile version