15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC CGL Admit Card: इस हफ्ते जारी हो सकता है झारखंड सीजीएल परीक्षा का एडमिट कार्ड

JSSC CGL Admit Card: इस हफ्ते जारी हो सकता है झारखंड सीजीएल परीक्षा का एडमिट कार्ड, जानें कैसे कर सकेंगे आप इसे डाउनलोड.

JSSC CGL Admit Card: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा जो कि 21 और 22 सितंबर को होने वाली है, उसके एडमिट कार्ड का छात्रों को बेसब्री से इंतजार है. यह एडमिट कार्ड झारखंड कर्मचारी आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर उपलब्ध होगी, ऐसे में जानें कब तक आ सकता है परीक्षा का एडमिट कार्ड और कैसे कर सकेंगे आप उसे डाउनलोड. जानकारियों के मुताबिक, इस हफ्ते इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो सकता है हालांकि अब तक इसे लेकर कोई भी आधिकारिक रूप से सूचना नहीं आई है.

झारखंड सीजीएल में कितने पदों पर कितनी भर्ती?

झारखंड सीजीएल परीक्षा में विभिन्न पदों पर कुल 2025 पदों पर वैकेंसी है जिसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के लिए 863 पद, कनीय सचिवालय सहायक के लिए 335 पद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के लिए 182 पद, प्लानिंग असिस्टेंट के लिए 5 पद, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के लिए 252 पद, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के लिए 195 पद, अंचल निरीक्षक के लिए 185 पद, कनीय सचिवालय सहायक के लिए 8 पद निर्धारित किए गए हैं.

7 बार बदली जा चुकी है परीक्षा की तिथि

बता दें कि झारखंड सीजीएल की यह परीक्षा और इसकी नियुक्ति की प्रक्रिया पिछले नौ साल से जारी है, 7 बार इस परीक्षा के तारीख बदले गए हैं और हर बार यह परीक्षा किसी न किसी कारण से टाल दी जाती थी, इसके बाद 8 वीं बार 28 जनवरी 2024 और 4 फरवरी 2024 को इस परीक्षा को आयोजित किया गया था जहां 28 जनवरी की परीक्षा के बाद पेपर लीक का मामला सामने आया और इस पूरी परीक्षा को रद्द कर दिया गया. अब 9 वीं बार इस परीक्षा का आयोजन 21 और 22 सितंबर को होने जा रहा है.

Also Read: CCL recruitment 2024 : सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड, रांची दे रहा अप्रेंटिस के 1180 पदों पर आवेदन का मौका

कैसे डाउनलोड करें JSSC CGL का एडमिट कार्ड?

1. सबसे पहले jssc के आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं.
2. पेज में jssc cgl admit card 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डाल के लॉगिन करें और सबमिट कर दें.
4. आप का एडमिट कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

Also Read: Sarkari Naukri: दिल्ली मेट्रो में सुपरवाइजर और टेक्नीशियन बनने का मौका, 65 हजार से ज्यादा मिलेगा वेतन

Also Read: Top 5 Sarkari Naukari 2024: सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, भरें ये 5 सरकारी भर्ती फॉर्म

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें