JSSC News: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग(JSSC) की ओर से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के 52536 आवेदनों को रद्द कर दिया गया है. जेएसएससी की ओर से इसके लिए कई वजह बताये गये हैं. आयोग ने आवेदन रद्द करने संबंधी सूचना में कहा है कि आवेदन में हुई गड़बड़ियों को लेकर उम्मीदवारों को पहले भी सूचित किया गया था. तमाम सूचनाओं के बाद आवेदन रद्द करने का निर्णय लिया गया है.
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 47183 आवेदन को इसलिए रद्द कर दिया गया है क्योंकि इन उम्मीदवारों ने आवेदन के प्रारंभिक चरण को पूरा नहीं किया. इतना ही नहीं इन्होंने परीक्षा शुल्क भी जमा नहीं किया. इसके अतिरिक्त 5342 उम्मीदवारों के आवेदन को रद्द करने के पीछे की वजह परीक्षा शुल्क भुगतान के बाद फोटो, सिग्नेचर अपलोड नहीं करना बताया गया है. ये उम्मीदवार साल 2019 में लिए गए आवेदन के दौरान भी आवेदन किया था. इसके अतिरिक्त 11 ऐसे उम्मीदवारों के आवेदन भी रद्द किए गए हैं, जिन्होंने आरक्ष्रण का लाभ लेने के लिए श्रेणी में बदलाव तो किया, पर उस अनुरूप परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया.
Also Read: CBSE Class 10th, 12th Result 2022: सीबीएसई 10वीं के नतीजे 4 जुलाई और 12वीं के 10 जुलाई को, डिटेल जानें
आवेदन रद्द करने संबंधी नोटिफिकेशन में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने कहा है कि यह परीक्षा 21 अगस्त को ली जायेगी. इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस परीक्षा में उन्हीं उम्मीदवारों को शामिल किया जायेगा, जिनके आवेदन सही और सब्मिटेड हैं. आयोग ने कहा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अलग से एडमिट कार्ड नहीं भेजा जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने संबंधी जानकारी जल्द प्रकाशित की जाएगी. इसी समय लिंक भी जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को दिए गए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
Also Read: IDBI SO Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली नियुक्ति, 89 हजार तक मिलेगी सैलरी