JSSC Bharti 2022: झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने लेबोरेटरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू होगी. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2022 होगी. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाकर पदों के लिए आवेदन जमा कर सकेंगे.
झारखंड के इन पदों के लिए एग्जाम फीस जमा करने और आवेदन का प्रिंट आउट निकालने की तारीख 29 सितंबर से 02 अक्टूबर 2022 के बीच है. इस समयावधि के अंदर ये कार्य पूरा कर लें. आवेदन केवल ऑनलाइन होंगे. इसके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – jssc.nic.in
जेएसएससी के अनुसार जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्हें किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिजिक्स, केमेस्ट्री या बॉयोलॉजी में किसी दो विषयों से ग्रैजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है. उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनकी आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बता दें कि आरक्षित वर्ग के लोगों को आयुसीमा में छूट दी जाएगी. इसके अलावा बता दें कि इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को लेवल 6 के तहत 35,400 रुपये से लेकर 1,12400 तक का मासिक वेतन दिया जाएगा.
21 से 35 वर्ष
आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट भी मिलेगी
पे लेवल- 6 के अनुसार 35,400/- 1,12,400/ रुपए प्रतिमाह
जेनरल-100 रुपए
एससी-एसटी के लिए 50 रुपए
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (Jharkhand Staff Selection Commission- JSSC) ने रांची, बोकारो और पूर्वी सिंहभूम के विभिन्न केंद्रों पर संपन्न झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JE)-2021 को रद्द कर दिया है. परीक्षा की अगली तिथि शीघ्र आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी. इस आशय की सूचना आयोग के परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर से जारी किया गया है. परीक्षा किन कारणों से रद्द की गयी है, इसका खुलासा आयोग द्वारा नहीं की गयी है.
जेएसएससी ने 21 अगस्त को आयोजित होनी वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा स्थगित कर दी है. इस संबंध में जेएसएससी ने गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया. इससे पहले पेपर लीक के चलते तीन जुलाई आयोजित की गई जूनियर नियुक्ति परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. जेएसएससी ने कहा स्थगित नियुक्ति परीक्षा की तिथि जल्द आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.