23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JSSC: झारखंड में विभिन्न विभागों में 863 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

JSSC ने अलग-अलग विभागों में 863 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसके लिए 12वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं.

JSSC Vacancy 2024: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकण अहर्ता धारक पद के लिए) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि विस्तारित की है. 863 पदों के लिए आयोग द्वारा संशोधित तिथि जारी की गयी है. इसके तहत रजिस्ट्रेशन करने तथा सूचना दर्ज के लिए अभ्यर्थी 11 जुलाई से 10 अगस्त 2024 मध्य रात्रि तक आवेदन कर सकते हैं. जबकि परीक्षा शुल्क भुगतान की तिथि 13 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि होगी. फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लेने के लिए 16 अगस्त 2024 की मध्य रात्रि तथा आवेदन में संशोधन के लिए 18 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक की तिथि निर्धारित की गयी है. इस परीक्षा के लिए न्यूनतम अर्हता मान्यता प्राप्त विवि/संस्थान से इंटरमीडिएट/10 प्लस टू उत्तीर्ण होना आवश्यक है. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की उम्रसीमा का कट ऑफ डेट न्यूनतम उम्रसीमा की गणना एक अगस्त 2023 से होगी, जबकि अधिकतम उम्र सीमा की गणना एक अगस्त 2019 से की जायेगी. न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष निर्धारित है.

जारी हुआ परीक्षा का सिलेबस

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने झारखंड इंटरमीडिएट स्तर (कंप्यूटर ज्ञान एवं कंप्यूटर में हिंदी टंकण अहर्ता धारक पद) संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2024 के लिए विवरिका व सिलेबस जारी कर दिया है. विभिन्न विभागों में 863 पदों पर नियुक्ति की जानी है. परीक्षा शुल्क 100 रुपये रखा गया है. यह नियुक्ति नगर विकास विभाग, खान निदेशालय, श्रम विभाग, उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग (पॉलिटेक्निक) आदि में होगी. कौशल परीक्षण आशुलिपिक परीक्षा में सफल होने के लिए अभ्यर्थियों को हिंदी आशुलेखन में 80 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी टंकण में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए, जबकि एससी/एसटी को हिंदी टाइपिंग में 25 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए. हिंदी के परीक्षा में हिंदी में 25 शब्द प्रति मिनट की गति से 250 शब्द को 10 मिनट में कंप्यूटर पर टंकित करना होगा. इसमें उत्तीर्णता प्राप्त करने के लिए दो प्रतिशत से अधिक गलतियां नहीं होनी चाहिए.

Also Read: JSSC: झारखंड में फील्ड वर्कर के लिए बंपर वैकेंसी, 510 पदों पर होगी नियुक्ति

सभी प्रश्न होंगे ऑब्जेक्टिव

परीक्षा एक चरण में (मुख्य परीक्षा) होगी. इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव एवं बहुविकल्पीय होंगे. एक प्रश्न का पूर्ण अंक तीन होगा. प्रत्येक सही उत्तर के लिए तीन अंक दिये जायेंगे. तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती की जायेगी. भाषा विषय को छोड़ कर अन्य विषयों के प्रश्न हिंदी एवं अंग्रेजी में होंगे. मुख्य परीक्षा के लिए तीन पत्र होंगे. यह परीक्षा तीन पालियों में होगी. प्रत्येक पत्र के लिए परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी.

Also Read: IAF Agniveer Recruitment 2024: अग्निवीर वायु पदों के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, जल्द कर लें अप्लाई

Also Read: Teacher Vacancy 2024: इस राज्य में होगी प्री- प्राइमरी शिक्षकों के लिए 6 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें