21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NHM Recruitment 2021:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत निकली बंपर वेकेंसी,3,000 से ज्यादा पदों के लिए करें आवेदन

NHM Recruitment 2021: कर्नाटक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत हो रही सीएचओ भर्ती 2021 के लिए उम्मीदवार का बीएससी नर्सिंग या इसके समकक्ष किया होना जरूरी है. इस बंपर भर्ती में नौकरी का शानदार मौका है.

कर्नाटक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) के चयन के लिए एनएचएम आवेदन पत्र जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनएचएम कर्नाटक की आधिकारिक वेबसाइट karunadu.karnataka.gov.in पर जाकर एनएचएम भर्ती 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार 18 अक्टूबर 2021 तक आवेदन पत्र भर सकते हैं। यह भर्ती अभियान कुल 3006 सीएचओ रिक्तियों को भरेगा.

विशेष रूप से, केवल वे उम्मीदवार जिनके पास बीएससी नर्सिंग में स्नातक की डिग्री है, आवेदन कर सकते हैं, और चयन पूरी तरह से लिखित परीक्षा में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर आधारित होगा. इस वर्ष परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी और परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न शामिल होंगे.

NHM Karnataka Recruitment 2021: योग्‍यता

उम्‍मीदवार की उम्र 35 वर्ष से ज्‍यादा नहीं होनी चाहिए.

उम्‍मीदवार ने किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से B.Sc नर्सिंग की डिग्री ली हो.

NHM Karnataka Recruitment 2021: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की वैकेंसी का डिटेल (जिलावार)

बेलगाम- 476, मैसूर- 404, दक्षिण कन्नड़- 323, मांड्या- 267, उडुपी- 249, चिक्कबल्लापुरा- 161, कोडागू-160, दावांगरे- 147, बेंगलुरु रूरल- 142, धारवाड़- 122, बेंगलुरु अर्बन- 81, उत्तर कन्नड़- 37, विजयपुरा- 17, बलकोट- 17, बेल्लारी- 11, चिक्कमंगलूर- 12, कोप्पाला- 12, रायचूर- 12, कलबुर्गी- 08, कोलार- 09, यदागिरि- 04, मैसुरु- 03, बीदर- 04

NHM Karnataka Recruitment 2021: महत्‍वपूर्ण तारीख

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्र‍िया कब से शुरू: 27 सितंबर 2021

आवेदन की आखिरी तारीख: 18 अक्‍टूबर 2021

परीक्षा की तारीख: 23 अक्‍टूबर 2021

जिलावार मेरिट लिस्‍ट: 25 अक्‍टूबर 2021

सेलेक्‍शन लिस्‍ट : 5 नवंबर 2021

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के तहत निकलीं बंपर नियुक्तियां

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश (एनएचएम यूपी) सभी 75 जिलों में 5000 एएनएम (सहायक नर्सिंग और मिडवाइफ) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द ही समाप्त करेगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upnrhm.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर, 2021 है. यह भर्ती अभियान 5000 पदों को भरेगा.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें