Teacher Recruitment Exam में शामिल होने वाली छात्रा के एडमिट कार्ड में सनी लियोन की फोटो, जानें मामला
Teacher Recruitment Exam के लिए जारी एडमिट कार्ड पर छात्रा की जगह सनी लियोन की फोटो के बाद बवाल. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एडमिट कार्ड का स्क्रीनग्रैब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसके बाद राज्य के शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए हैं.
KarnatakaTeacher Recruitment Exam में शामिल होने वाली एक उम्मीदवार को अपने Admit Card में उसकी फोटो के बजाय अभिनेत्री Sunny Leone की तस्वीर मिली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एडमिट कार्ड का स्क्रीनग्रैब सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था, जिसके बाद राज्य के शिक्षा विभाग ने जांच के आदेश दिए. कर्नाटक शिक्षा विभाग ने कहा कि वह मामले की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करेगा. जानें पूरा मामला क्या है?
हॉल टिकट पर पूर्व एडल्ट स्टार की तस्वीर
कर्नाटक कांग्रेस के सोशल मीडिया चेयरपर्सन बीआर नायडू ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर मंगलवार को यह आरोप लगाया कि राज्य के शिक्षा विभाग ने उम्मीदवार की फोटो के बजाय हॉल टिकट पर पूर्व एडल्ट स्टार की तस्वीर छापी थी.
ಶಿಕ್ಷಕರ ನೇಮಕಾತಿಯ ಪ್ರವೇಶಾತಿ ಪತ್ರದಲ್ಲಿ ಅಭ್ಯರ್ಥಿಯ ಬದಲು ನೀಲಿಚಿತ್ರ ತಾರೆಯ ಫೋಟೋ ಪ್ರಕಟಿಸಲಾಗಿದೆ.
ಸದನದಲ್ಲಿ ನೀಲಿಚಿತ್ರ ವೀಕ್ಷಿಸುವ ಪಕ್ಷದವರಿಂದ ಇನ್ನೇನು ತಾನೇ ನಿರೀಕ್ಷಿಸಲು ಸಾಧ್ಯ?@BCNagesh_bjp ಅವರೇ, ನೀಲಿಚಿತ್ರ ತಾರೆ ನೋಡುವ ಹಂಬಲವಿದ್ದರೆ ಒಂದು ಫೋಟೋ ನೇತಾಕಿಕೊಳ್ಳಿ, ಅದಕ್ಕೆ ಶಿಕ್ಷಣ ಇಲಾಖೆಯನ್ನು ಉಪಯೋಗಿಸಬೇಡಿ! pic.twitter.com/Czb7W0d1xJ
— B.R.Naidu ಬಿ.ಆರ್.ನಾಯ್ಡು Vasanthnagar (@brnaidu1978) November 8, 2022
नायडू ने कन्नड़ में ट्वीट किया
नायडू ने कन्नड़ में ट्वीट किया, “शिक्षक भर्ती हॉल टिकट में, उम्मीदवार की फोटो के बजाय, शिक्षा विभाग ने ब्लू फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन की फोटो छापी थी. हम उस पार्टी से क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसने विधानसभा के अंदर नीली फिल्में देखीं.” उक्त उम्मीदवार के प्रवेश पत्र की फोटो भी शेयर की.
पति के दोस्त ने जानकारी अपलोड की थी
नायडू के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए, बीसी नागेश के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि उम्मीदवार को एक फोटो अपलोड करना होगा. सिस्टम जो भी फोटो फाइल में संलग्न करता है उसे लेता है. जब हमने उम्मीदवार से पूछा कि क्या उसने अपने एडमिट कार्ड पर सनी लियोन की फोटो लगाई है, तो उसने कहा. उसके पति के दोस्त ने उसकी जानकारी अपलोड की थी”