Loading election data...

KBC 12: कौन बनेगा करोड़पति 12 के पहले एपिसोड के इन प्रश्नों से आप बढ़ा सकते हैं अपना सामान्य ज्ञान

आज से कौन बनेगा करोड़पति के बारहवें सीजन की शुरूआत हो गई. अमिताभ बच्चन द्वारा इस शो को पिछले बीस सालों से होस्ट किया जा रहा है. महानायक ने अब कई लोगों को करोड़पति और लखपति बनाया है. आज कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीजन की शुरूआत काफी दिलचस्प रही, भोपाल की आरती जगदाप हॉटसीट पर बैठनेवाली प्रतिभागी बनी. हम आपके लिए ला रहे हैं कौन बनेगा करोड़पति में आज पूछे गए प्रश्नों को, इसे पढ़कर आप भी अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ा सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 10:49 PM

1) मोबाइल एप के सदंर्भ में प्रयोग होनेवाला सक्षिप्‍त रूप क्‍या है

एप्‍लीकेशन

2) फिल्म दिल बेचारा से किस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में कदम रखा था

संजना सांघी

यह ऐतिहासिक स्‍थान किस शहर में स्थित है

अमृतसर

महाभारत के अनुसार, इनमें से कौन अर्जुन की पत्‍नी नहीं थीं

देविका

पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष सुमित्रा महाजन की पुस्‍तक मातोश्री किसी भारतीय रानी पर आधारित है

रानी आहिल्‍याबाई होल्‍कर

1608 में किसने दूरबीन का आविष्‍कार किया

हैंस लिपरशी

अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 12वां सीजन (Kaun Banega Crorepati 12) 28 सितंबर यानी आज से सोनी टीवी पर शुरू हो चुका है. अमिताभ बच्‍चन हॉट सीट पर बैठे कंटेस्‍टेंट से सवाल जवाब का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं आप घर बैठे केबीसी प्ले एलॉन्ग अपने मोबाइल में खेल कर भी लाखों रुपये जीत सकते हैं.

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन वैसे तो लोगों को करोड़पति बनाते आए हैं, पर क्या आपको पता है कि खुद बिग बी इस शो के लिए कितनी फीस लेते हैं. खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन एक एपिसोड के 3-5 करोड़ रुपये लेते हैं. दरअसल, पिछले साल केबीसी शुरू होने से पहले कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि अमिताभ एक एपिसोड के 2 करोड़ रुपये लेते हैं, जो कि अब बढ़ चुकी है. अब माना जा रहा है कि अमिताभ बच्चन की एक एपिसोड की फीस 3 से 5 करोड़ रुपये है। हालांकि बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन खबरें तो यही हैं.

खबरों की मानें तो अमिताभ बच्चन ने पिछले सीज़न में हर एपिसोड के 2 करोड़ रुपए लिए थे, पर इस बार वो हर एपिसोड की 3 से 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज करेंगे. अगर इस बार भी शो में 70 के करीब एपिसोड होते हैं तो अमिताभ 250 करोड़ से अधिक की फीस चैनल से ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version