KCET 2021 : सीईटी 2021 परीक्षा की तारीखें घोषित, जानें कब होंगे एक्जाम और…
KCET 2021: कर्नाटक सीईटी 2021 परीक्षा की तारीखों की घोषणा की गई है. उच्च शिक्षा मंत्री नारायण ने कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा की है.
-
कर्नाटक में सीईटी के आयोजन की घोषणा
-
सीईटी परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा
-
प्रत्येक विषय के लिए 60 अंक होंगे
Karnataka Cet 2021 Date : कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद अब शिक्षा प्रणाली और परीक्षा पर सरकार जोर दे रही है. इसी क्रम में कर्नाटक में इंजीनियरिंग सहित विभिन्न व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईटी) के आयोजन की घोषणा की गई है. ये परीक्षा 28 और 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी. उपमुख्यमंत्री सी एन अश्वथ नारायण ने मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सीईटी परीक्षा का आयोजन 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा. प्रत्येक विषय के लिए 60 अंक होंगे.
आगे उन्होंने जानकारी दी कि पहले दिन 28 अगस्त को गणित और जीव विज्ञान की परीक्षा होगी जबकि दूसरे दिन 29 अगस्त को भौतिकी और रसायन शास्त्र की परीक्षा होगी. सीईटी के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया की बात करें तो ये 15 जून से शुरू हो जाएगी. इसमें पीयूसी के अंकों की कोई भूमिका नहीं होगी.
नारायण ने कहा कि प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त करने होंगे.
किस दिन होगी कौन सी परीक्षा जानें…
– अगस्त 28 – बायोलॉजी, मैथेमेटिक्स की परीक्षा होगी
– अगस्त 29 – फिजिक्स , केमिस्ट्री की परीक्षा होगी
– अगस्त 30 – गडिनाडु और होरानाडु कन्नडिगास के लिए कन्नड़ परीक्षा का आयोजन किया जाएगा
#KCET2021 test will be held on August 28, 29 and 30 at more than 500 centres across the state.
August 28 – Biology, Mathematics
August 29 – Physics, Chemistry
August 30 – Kannada exam for Gadinadu and Horanadu Kannadigas.1/2 pic.twitter.com/xO4n1m41tl
— Dr. C.N. Ashwath Narayan (@drashwathcn) June 8, 2021
यहां चर्चा कर दें कि परीक्षा पहले 7 और 8 जुलाई को आयोजित होने वाली थी. KCET 2021 परीक्षा देश भर में कोरोना संक्रमण मामलों में वृद्धि के कारण स्थगित कर दी गई थी.
Posted By : Amitabh Kumar