Kerala Board 12th Result 2022: केरल बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे चेक करें परिणाम

Kerala Board 12th Result 2022: केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. केरल बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 30 मार्च 2022 से 22 अप्रैल 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस साल कुल 661091 छात्रों में से 361091 छात्रों ने परीक्षा दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2022 5:51 PM

Kerala Board 12th Result 2022: केरल में 12वीं की परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित किये गये जिसमें 3,02,865 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की और उच्च शिक्षा के लिये उनका मार्ग प्रशस्त हो गया . इस परीक्षा का आयोजन मार्च में केरल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने किया था . सामान्य शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में परीक्षा परिणामों की घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘‘इन परीक्षाओं में कुल 3,61,091 उम्मीदवार बैठे थे और इनमें से 3,02,865 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की है जिससे उच्च शिक्षा में जाने के लिये उनका मार्ग प्रशस्त हो गया है.”

12वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक

-आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं.

-होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

-आवश्यक लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

-परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे.

-हार्ड कॉपी डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए प्रिंटआउट लें.

एसएमएस के द्वारा ऐसे चेक करें रिजल्ट

केरल बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए छात्र सफलम एप पर नतीजे देख सकते हैं. ये ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इसके साथ ही वह एसएमएस के द्वारा भी नतीजे चेक कर सकते हैं, इसके लिए छात्रों को ‘Kerala 12’ और अपना रोल नंबर टाइप कर इसे 56263 पर भेजना होगा.

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का प्रतिशत

उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कुल प्रतिशत 83.87 है . पिछले साल यह आंकड़ा 87.94 फीसदी था. सिवनकुट्टी के अनुसार, 28,450 विद्यार्थियों ने सभी विषयों में विशेष योग्यता हासिल की. उन्होंने बताया कि कोझीकोड जिले में उत्तीर्ण होने का प्रतिशत सर्वाधिक और वयनाड जिले में सबसे कम है.

केरल प्लस टू 12वीं रिजल्ट 2022 में कुल 78 स्कूलों ने 100 फीसदी पास प्रतिशत दर्ज किया है. केरल बोर्ड 12वीं परीक्षा का आयोजन 30 मार्च 2022 से 22 अप्रैल 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. इस साल कुल 661091 छात्रों में से 361091 छात्रों ने परीक्षा दी थी. इनमें से 172062 छात्र और 189029 छात्राएं शामिल थीं.

यहां मिलेगा 12वीं का रिजल्ट

keralapareeksahabhavan.in

educationkerala.gov.in

sslcexam.kerala.gov.in

kerala.gov.in

keralaresults.nic.in

prd.kerala.gov.in

results.kite.kerala.gov.in

results.kerala.nic.in

Next Article

Exit mobile version