Kerala DHSE Plus 2 Result 2022: केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कल, keralaresults.nic.in पर ऐसे चेक करें
Kerala DHSE Plus 2 Result 2022:केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन 21 जून, 2022 को केरल 12वीं के परिणाम 2022 की घोषणा करेगा. जो उम्मीदवार केरल DHSE प्लस 2 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद अपना परिणाम keralaresults.nic.in पर देख सकते हैं.
Kerala DHSE Plus 2 Result 2022: केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन ( Kerala Board of Public Examination) की ओर से कल यानी 21 जून, 2022 को केरल 12वीं के परिणाम 2022 की घोषणा की जाएगी. केरल DHSE परीक्षा 30 मार्च से 22 अप्रैल, 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. केरल डीएचएसई परीक्षा प्लस 2 प्रैक्टिकल परीक्षा पूरे राज्य में 21 फरवरी से 15 मार्च, 2022 तक आयोजित किए गए थे. इस साल करीब 3 लाख स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे.
Kerala DHSE Plus 2 Result 2022: पास होने के लिए लाने होंगे न्यूनतम 35 फीसदी मार्क्स
केरल कक्षा 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए, परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. यानी की 35 प्रतिशत से कम लाने वाले छात्र फेल माने जाएंगे. हालांकि फेल छात्रों को अपने पेपर की स्क्रूटनी कराने और कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा. स्क्रूटनी प्रोसेस और कंपार्टमेंट एग्जाम के बारे में जानकारी रिजल्ट जारी होने के बाद दी जाएगी.
Kerala DHSE Plus 2 Result 2022: केरल बोर्ड प्लस 2 परिणाम 2022 ऑनलाइन कैसे चेक करें
-
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं
-
होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-
अपना लॉग इन डिटेल भरें और सबमिट करें.
-
आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
-
भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
Also Read: Jharkhand JAC 10th 12th Result 2022: झारखंड बोर्ड मैट्रिक, इंटर रिजल्ट जल्द, लेटेस्ट अपडेट पढ़ें
Kerala DHSE Plus 2 Result 2022: पिछले साल इस समय हुई थी नतीजों की घोषणा
पिछले साल, राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने केरल प्लस टू परिणामों की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी किए गए थे. साल 2021 में डीएचएसई प्लस 2 के नतीजे 28 जुलाई को जारी किए गए थे. वर्ष 2021 में कुल 3,28,702 उम्मीदवारों ने केरल एचएससी या प्लस 2 परीक्षा उत्तीर्ण की थी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.