25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Scholarship : मेधावी छात्राओं के लिए है लीग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप 2024-25

मेधावी छात्राओं से लीग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. जानें विस्तार से...

Scholarship : लीग्रैंड एम्पावरिंग स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25, ग्रुप लीग्रैंड इंडिया की एक सामाजिक पहल है, जिसका उद्देश्य मेधावी छात्राओं, दिव्यांग छात्राओं, कोविड से प्रभावित छात्रों, एलजीबीटीक्यू छात्रों और सिंगल पैरेंट वाले छात्रों एवं अनाथ छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है. 

आवेदन के लिए योग्यता 

सामान्य श्रेणी आवेदन

  • यह छात्रवृत्ति कार्यक्रम केवल भारत की मेधावी छात्राओं के लिए है.
  • आवेदक को भारत में बीटेक, बीई, बीआर्च, बीबीए, बीकॉम या बीएससी डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त होना चाहिए.
  • आवेदक को वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदक को 10वीं एवं 12वीं में न्यूनतम 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त होना चाहिए.
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 5,00,000 से कम होनी चाहिए.

विशेष श्रेणी आवेदन

  • यह छात्रवृत्ति कार्यक्रम भारत की दिव्यांग छात्राओं, एलजीबीटीक्यू+छात्रों, कोविड से प्रभावित छात्रों और एकल माता-पिता वाले या अनाथ छात्रों के लिए है.
  • आवेदक को भारत में बीटेक, बीई, बीआर्च, बीबीए, बीकॉम या बीएससी डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त होना चाहिए.
  • आवेदक को वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदक को 10वीं एवं 12वीं में न्यूनतम 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त होना चाहिए.
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय सभी स्रोतों से 5,00,000 से कम होनी चाहिए.   

इसे भी पढ‍़ें : एग्रीसाइंस स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 के लिए एग्रीकल्चर की छात्राओं से मांगे गये हैं आवेदन

स्कॉलरशिप 

छात्राओं को शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर कोर्स की समाप्ति तक प्रति वर्ष 60 प्रतिशत कोर्स फीस, 60,000 रुपये तक की राशि प्रदान की जायेगी. विशेष श्रेणी के छात्रों को शैक्षणिक प्रदर्शन के आधार पर कोर्स की समाप्ति तक प्रति वर्ष 80 प्रतिशत कोर्स फीस, 1,00,000 रुपये तक की राशि प्रदान की जायेगी.

ऐसे करें आवेदन 

इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. 
अंतिम तिथि : 5 सितंबर, 2024. 
विवरण देखें : www.b4s.in/awsar/LFLS9

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें