LIC Recruitment 2024: LIC में जूनियर असिस्टेंट बनने का सुनहरा मौका, 35000 तक होगी सैलरी

अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी समझ है तो आप एलआईसी में जूनियर असिस्टेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.

By Pushpanjali | July 26, 2024 10:42 AM

LIC Recruitment 2024: भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी में ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए बंपर बहाली निकाली गई है. एलआईसी के अंतर्गत हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड होती है और उसमें जूनियर असिस्टेंट के पदों पर यह वैकेंसी निकाली गई है. बता दें, कि इस पोस्ट के लिए कुल 200 पदों पर भर्ती निकाली गई है. ऐसे में जानें कैसे कर सकते हैं आप इसके लिए आवेदन और इस भर्ती से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां.

इस भर्ती के लिए क्या है योग्यता?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से किसी भी मान्य विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है और ग्रेजुएशन में उन्हें कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से पास होना भी अनिवार्य है. ध्यान रखें कि डिस्टेंस कोर्स करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके साथ ही उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर ऑपरेटर का सर्टिफिकेट या किसी भी प्रकार की एक डिग्री होनी चाहिए और उन्हें कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना भी अनिवार्य है. बात करें अगर उम्र सीमा की तो इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष होनी चाहिए, इस बात का खास ध्यान रहे कि उम्मीदवारों की उम्र 2 जुलाई 1999 से पहले की न हो और न ही 2 जुलाई 2003 के बाद की, अन्यथा वह इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे.

Also Read: Bihar Sarkari Naukri: बिहार में सरकारी नौकरियों की भरमार, 40000 रुपए प्रति माह तक मिलेगा वेतन

क्या है आवेदन की प्रक्रिया?

  • एलआईसी एचसीएफ की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले lichousing.com की वेबसाइट पर जाएं.
  • होमपेज पर जाकर करियर के विकल्प को चुनें.
  • जूनियर असिस्टेंट के एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अपने मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन कर लें.
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल्स को फिल करें और इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें.
  • सभी जरूरी डॉक्यूमेंट फिल करने के बाद आवेदन की फीस जमा करें.
  • आवेदन की फीस जमा होते ही आपके स्क्रीन पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म आ जाएगा, उसे डाउनलोड कर के अपने पास रख लें.

देखें ये वीडियो:

Also Read: SSC CGL की ओर से बढ़ाई गई आवेदन की तिथि, अब 27 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन

Also Read: ED में अधिकारी बनने के लिए करनी पड़ती है कड़ी मेहनत, जानें क्या है प्रक्रिया

Next Article

Exit mobile version