12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लिंक्डइन जल्द लेकर आयेगा स्टोरी फीचर

शायद यह थोड़ा आश्चर्यजनक एवं अचम्भित करने वाली खबर हो, लेकिन लिंक्डइन ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि वे जल्द ही स्टोरी फीचर लांच करने वाले हैं जो कि अपने आप में थोड़ा अलग होगा और जल्द से जल्द यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

शायद यह थोड़ा आश्चर्यजनक एवं अचम्भित करने वाली खबर हो, लेकिन लिंक्डइन ने आधिकारिक रूप से ऐलान कर दिया है कि वे जल्द ही स्टोरी फीचर लांच करने वाले हैं जो कि अपने आप में थोड़ा अलग होगा और जल्द से जल्द यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. सबसे पहले स्टोरी फीचर को स्नेपचैट ने यूजर्स से मुखातिब कराया था, बाद में इंस्टाग्राम और फेसबुक ने भी इस फीचर को अपनाया.

इस फीचर को बढ़ावा मिलने का प्रमुख कारण इसका लाइटवेट होना है और इसकी एक ख़ास बात यह भी है कि यह हमेशा के लिए आपकी प्रोफाइल के साथ नहीं जुड़ा रहता़ यह अपने जीवन के बारे में लोगों को बताने का बहुत ही खूबसूरत एवं मनोरंजक तरीका है. लिंक्डइन के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, वे आंतरिक रूप से इस स्टोरी फीचर का परीक्षण कर रहे हैं हालांकि यह कब लांच किया जायेगा, यह तय नहीं किया गया है.

लिंक्डइन ने पहले भी वर्ष 2018 में विश्वविद्यालय स्तर पर स्टोरी फीचर का परीक्षण किया था, जहां अलग-अलग विश्वविद्यालयों के छात्र मनोरंजक तरीके से सूचनाएं साझा कर रहे थे. यूएस में किये गये इस परीक्षण के अनुसार, यह फीचर युवाओं को आकर्षित करने और एक-दूसरे से और अधिक जोड़ने में कामयाब रहा. लिंक्डइन से जुड़े हुए पिट डेविस के अनुसार, हमने यह भी पाया कि एक नयी जेनरेशन तैयार हो रही है जो अपनी बातों को कहने के लिए स्टोरी फीचर के साथ ज्यादा सहज महसूस करती है. वे एक फुल-स्क्रीन फीड से ज्यादा एक स्टोरी के माध्यम से अपने कंटेट को अपडेट करना चाहते हैं. यह इस रूप में बेहतर हैं क्योंकि यह आपके फीड में हमेशा के लिए जुड़ जाने की अपेक्षा कुछ समय के लिए ही आपकी प्रोफाइल पर रहता है.

वर्ष 2018 में, लिंक्डइन ने जब अधिकांश यूजर्स के लिए स्टोरी फीचर लांच करने का मन बनाया था, तब भी उन्हें स्टोरी पैटर्न में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिले थे. इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए यही उम्मीद की जा सकती है कि नया पैटर्न भी उसी प्रकार का होगा, जिसमें ऊपर प्रोफाइल इमेज का लोगो होगा, जिसके स्थान पर कैंपस/कंपनी लोगो का भी प्रयोग किया जा सकता है.

इस नये फीचर के लांच से पहले ही सोशल मीडिया पर लिंक्डइन को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इंस्टाग्राम को भी स्टोरी फीचर लांच करने से पहले काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था और आज इंस्टाग्राम स्टोरी यूजेस के मामले में शीर्ष पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें