Admission Alert: मैरीटाइम लॉ समेत कई विषयों में डिस्टेंस से करें एमए एवं पीजीडी, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
अगर आप अबतक सोच रहे हैं कि किस क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना है, तो यह खबर आपके लिए है. इंजीनियरिंग, स्क्रीनप्ले राइटिंग जैसे कोर्सेज में आगे बढ़ना चाहते हैं, तो आज ही इसके लिए आवेदन करें.
वेल्डिंग एवं क्वालिटी इंजीनियरिंग में करें पीजी सर्टिफिकेट कोर्स
-
संस्थान : पीजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, कोयंबटूर एवं भेल एजुकेशन सोसायटी, त्रिचुरापल्ली.
-
कोर्स : वेल्डिंग एवं क्वालिटी इंजीनियरिंग में एक वर्षीय फुल टाइम पीजी सर्टिफिकेट प्रोग्राम (सत्र 2022-23).
-
योग्यता : न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ वर्ष 2021 या 2022 में मेकेनिकल, प्रोडक्शन, मैन्युफैक्चरिंग मेटाल्यूरिजकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल, मेक्ट्रॉनिक्स एवं अलाइड डिसिप्लीन में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री हासिल करने वाले आवेदन कर सकते हैं.
-
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से आवेदन करना होगा.
-
कैसे करें आवेदन : पीजी कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी की वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लें और 300 रुपये आवेदन शुल्क नोटिफिकेशन में दी गयी बैंक डिटेल में ऑनलाइन भेजें. इसके बाद निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन इस पते पर cnce@psgtech.ac.in ईमेल करें.
-
अंतिम तिथि : 5 अगस्त, 2022.
-
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.psgtech.edu/educms/sorces/CLG/anns/PSG-BHELES%2022-23.pdf
स्क्रीनप्ले राइटिंग के फाउंडेशन कोर्स में लें प्रवेश
-
संस्थान : फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे.
-
कोर्स : फाउंडेशन कोर्स इन स्क्रीनप्ले राइटिंग (ऑनलाइन). यह वीकेंड ऑनलाइन फाउंडेशन कोर्स है, जिसका संचालन 8 अक्तूबर से 11 दिसंबर, 2022 तक किया जायेगा. कोर्स की फीस 20000 रुपये है. इस कोर्स की कुल 24 सीटें हैं. कक्षाओं का संचालन गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा. कोर्स का माध्यम अंग्रेजी एवं हिंदी है.
-
योग्यता : बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं. अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से ऊपर होना चाहिए.
-
कैसे करें आवेदन : इंस्टीट्यूट की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
-
अंतिम तिथि : 8 अगस्त, 2022.
-
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/foundation-course-in-screenplay-writing-08th-oct-to-11th-dec-2022
कलकत्ता यूनिवर्सिटी से करें इलेक्ट्रॉनिक साइंस में पीएचडी
-
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक साइंस, कलकत्ता यूनिवर्सिटी.
-
कोर्स : इलेक्ट्रॉनिक साइंस में पीएचडी (साइंस) प्रोग्राम-2022.
-
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में इलेक्ट्रॉनिक/ फिजिक्स में एमएससी डिग्री या कम से कम 60 फीसदी अंकों में इलेक्ट्रॉनिक या कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में एमई/एमटेक होना चाहिए.
-
प्रवेश : रिसर्च एबिलिटी टेस्ट-2022 एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश मिलेगा.
-
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन इस पते पर भेजें- हेड ऑफ द डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक साइंस, कलकत्ता विश्वविद्यालय, रासबिहारी शिक्षा प्रांगण, 92, एपीसी रोड, कोलकाता-700009.
-
अंतिम तिथि : 16 अगस्त, 2022.
-
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/RET-2022-Electronic-Sc.pdf
Also Read: एमबीए से इंटरनेशनल बिजनेस में रखें भविष्य की नींव, ऐसे करें अप्लाई
मैरीटाइम लॉ समेत कई विषयों में डिस्टेंस से करें एमए एवं पीजीडी
-
संस्थान : डायरेक्टोरेट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन, नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद.
-
कोर्स : एमए कर सकते हैं- एविएशन लॉ एंड एयर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट/ सिक्योरिटी एंड डिफेंस लॉ/ स्पेस एंड टेलीकम्युनिकेशन लॉ/ मेरीटाइम लॉ/ क्रिमिनल लॉ एंड फॉरेंसिक साइंस/ इंटरनेशनल टैक्सेशन/ एनिमल प्रोटेक्शन लॉ में. एक वर्षीय एडवांस डिप्लोमा करने का विकल्प है- साइबर लॉ/ मीडिया लॉ/ जीआईएस एंड रिमोट सेंसिंग लॉ/ कॉरपोरेट टैक्सेशन/ साइबर सिक्योरिटी एंड डाटा प्रोटेक्शन लॉ समेत कई अन्य विषयों में.
-
योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए. कोर्स व विषय के अनुसार जरूरी योग्यता की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
-
कैसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन करना है.
-
अंतिम तिथि : 25 अगस्त, 2022.
-
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ddeapplicationform.nalsar.ac.in/
रिपोर्ट- प्राची खरे