महाराष्ट्र बोर्ड ने क्लास 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना परिणाम बोर्ड के वेबसाइट maharesult.nic.in पर देख सकते हैं. इसके अलावा, बोर्ड ने एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट चेक करने की सुविधा दी है. बोर्ड रिजल्ट के अनुसार इस वर्ष 93.3 फीसदी छात्र पास हुए हैं. जो कि पिछले वर्ष की तुलना से काफी ज्यादा है. आइए जानते हैं महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट से जुड़े 5 बड़ी बातें…
1. SSC के नियम के अनुसार परीक्षा में पास करने के लिए एक छात्र को प्रत्येक विषय में कम से कम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. वहीं एक बार परिणाम घोषित होने के बाद जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की है, उन्हें एक मूल अंक पत्र जारी किया जाएगा. छात्र इसे अपने संबंधित स्कूलों से एकत्र कर सकते हैं. हालांकि लॉकडाउन के कारण ऑनलाइन मार्कशीट तत्काल तौर पर रख सकते हैं.
2. इस बार 10वीं के रिजल्ट में तकरीबन 93 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है. पिछले साल 75 फीसदी छात्र पास हुए थे.
3. इस बार 3 मार्च से 23 मार्च तक बोर्ड परीक्षा आयोजित किया गया था, लेकिन कोरोना संकट के कारण एक विषय के एग्जाम को रद्द कर दिया गया था. बोर्ड ने भूगोल की परीक्षा को रद्द कर दिया था.
4. महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा में इस साल तकरीबन 17 लाख छात्र शामिल हुए थे, जिसमें से मुंबई डिविजन से ही करीब 4 लाख छात्र शामिल हुए थे.
5. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा के रिजल्ट आ चुके हैं. बोर्ड के अनुसार इस बार सबसे बेहतर रिजल्ट कोंकण क्षेत्र का रहा. यहां पर तकरीबन 98.77 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. वहीं नागपुर दूसरे स्थान पर रहा.
यहां देखें रिजल्ट- महाराष्ट्र बोर्ड के छात्र जो अपने SSC यानी कक्षा 10 वीं रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने रोल नंबर को तैयार रखें. रिजल्ट एक बार घोषित होने के बाद छात्र mahresult.nic.in के अलावा इन वेबसाइटों maharashtraeducation.com और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra