10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MAT से बनाएं बी स्कूल में दाखिले की राह

मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाने की इच्छा रखते हैं, तो मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट (MAT) आपकी आगे की राह आसान कर सकता है. मैट स्कोर से देश के प्रतिष्ठित बी स्कूलों में दाखिला हासिल कर सकते हैं...

भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय से स्वीकृत अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली परीक्षा मैनेजमेंट एप्टिट्यूड टेस्ट (MAT सितंबर 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू है. मैट स्कोर के जरिये प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों (बी-स्कूल) में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए)/ पीजीडीएम एवं संबद्ध प्रोग्राम में प्रवेश हासिल कर सकते हैं. मैट स्कोर से पूरे भारत में 600 से अधिक बी-स्कूलों में दाखिले का रास्ता बनता है. यह परीक्षा वर्ष में चार बार फरवरी, मई, सितंबर एवं दिसंबर में आयोजित की जाती है. आप अगर एमबीए करना चाहते हैं, तो सितंबर 2022 में आयोजित होने वाले मैट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आप दे सकते हैं मैट

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना आवश्यक है. ग्रेजुएट कोर्स के अंतिम वर्ष के छात्र भी मैट दे सकते हैं.

ऐसा है परीक्षा का पैटर्न

यह परीक्षा पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) एवं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) दोनों मोड में होती है. अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं. मैट के पेपर में वस्तुनिष्ट प्रकार के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट की होगी. पेपर में पांच सेक्शन होंगे. सेक्शन-1 में लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, सेक्शन-2 में इंटेलिजेंस एंड क्रिटिकल रीजनिंग, सेक्शन-3 में मैथमेटिकल स्किल, सेक्शन-4 में डाटा एनालिसिस एवं सफिशिएंसी, सेक्शन- 5 में इंडियन एवं ग्लोबल एनवायर्नमेंट पर केंद्रित क्रमशः 40-40 प्रश्न पूछे जायेंगे. टेस्ट की तैयारी कर रहे छात्र मैट की वेबसाइट में उपलब्ध सेंपल पेपर की मदद ले सकते हैं.

27 शहरों में होगा पीबीटी

पेपर बेस्ड टेस्ट (पीबीटी) का आयोजन 4 सितंबर, 2022 को पटना, रांची, कोलकाता, दिल्ली समेत देशभर के 27 शहरों में किया जायेगा. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) 18 सितंबर, 2022 को देश भर के 26 शहरों में आयोजित होगा. अधिक जानकारी के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें