IGNOU में MBA में छह कोर्स शुरू, बिना प्रवेश परीक्षा ऐसे लें एडमिशन
MBA from IGNOU: इग्नू में इस बार से एमबीए में छह नये कोर्स शुरू किये जा रहे हैं. इस बार नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं ली जायेगी. इच्छुक अभ्यर्थी सीधे नामांकन ले सकेंगे.
MBA from IGNOU: इग्नू में जुलाई सत्र के लिए 32 नये कोर्स लांच किये गये हैं. ये कोर्स ओडीएल (ओपेन डिस्टेंस लर्निंग) व ऑनलाइन मोड पर होंगे. इसके अलावा इग्नू में इस बार से एमबीए में छह नये कोर्स शुरू किये जा रहे हैं. इस बार नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं ली जायेगी. इच्छुक अभ्यर्थी सीधे नामांकन ले सकेंगे. सामान्य जाति के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंक तथा एसटी/एससी के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण होना जरूरी है.
दो वर्ष (चार सेमेस्टर) में प्रति सेमेस्टर 15,500 रुपये लगेंगे. इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ शुभाकांत मोहंती के अनुसार, जुलाई सत्र में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अभ्यर्थी 31 जुलाई 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. डॉ मोहंती ने बताया है कि इग्नू में जुलाई सत्र से 258 ओडीएल और 45 ऑनलाइन मोड पर कोर्स शुरू किये गये हैं.
इनमें मास्टर डिग्री प्रोग्राम ओडीएल में 54 और ऑनलाइन में 14 कोर्स हैं. इसी प्रकार बैचलर डिग्री में 26 अडीएल व पांच ऑनलाइन कोर्स, पीजी डिप्लोमा में 58 ओडीएल व सात ।नलाइन, डिप्लोमा में 25 ओडीएल व चार ऑनलाइन, पीजी सर्टिफिकेट में 15 ओडीएल व दो ।नलाइन, सर्टिफिकेट में 77 ओडीएल व 13 ऑनलाइन, अवेयरनेस/एप्रिसिएशन प्रोग्राम में तीन काेर्स ओडीएल मोड में चलाये जा रहे हैं. ओडीएल मोड से कोर्स करनेवाले अभ्यर्थी को स्टडी सेंटर अलॉट किया जायेगा.
जो कोर्स लांच किये गये
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन : एमबीए जेनरल, बैंकिंग एंड फाइनेंस, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फाइनेंसियल मैनेजमेंट, ऑपरेशन मैनेजमेंट व मार्केटिंग मैनेजमेंट कोर्स़
पीजी डिप्लोमा : पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन अमेरिकन लिटरेचर, राइटिंग फ्रॉम द मार्जिन, नोवेल, ब्रिटिश लिटरेचर, राइटिंग फ्रॉम इंडिया, डिस्टेंस एजुकेशन ऑनलाइन, डेवलपमेंट कम्यूनिकेशन, डिजिटल मीडिया, न्यू लिटरेचर इन इंगलिश, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, इंडस्ट्रियल सेफ्टी, वास्तु शास्त्र व डिस्टेंस एजुकेशन.
डिप्लोमा इन क्रिएटिव राइटिंग इन इंग्लिश
सर्टिफिकेट कोर्स : सर्टिफिकेट कोर्स इन वैदिक गणित, स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट, जेंडर इन लॉ, स्किल एक्वीजिशन एंड नॉलेज अवेयरनेस फॉर लाइवलीहुड प्रोमोशन, प्रोफेशनल डेवलपमेंट ऑफ टीचर, एप्रियल मर्चेंडाइजिंग, जेंडर साइंस और सर्टिफिकेट इन संस्कृत
-
मास्टर ऑफ आर्ट्स : हिंदी, अरेबिक, वैदिक स्टडीज
-
मास्टर ऑफ आर्ट्स इन डिस्टेंस एजुकेशन ऑनलाइन
-
बीए माइक्रो स्मॉल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज
-
एमएससी फूड सेफ्टी एंड क्वालिटी मैनेजमेंट
संजीव सिंह @ रांची