Meerut District Court Recruitment 2024: मेरठ जिला न्यायालय में निकली स्टेनोग्राफर और सीनियर एसिसटेंट के पोस्ट पर निकली रिक्तियां

Meerut District Court Recruitment 2024: मेरठ जिला न्यायालय में स्टेनोग्राफर और सीनियर असिसटेंट के पोस्ट पर नियुक्ति कि जा रही है.

By Shaurya Punj | April 8, 2024 9:22 AM
an image

Meerut District Court Recruitment 2024: मेरठ जिला न्यायालय ने 1अप्रैल को स्टेनोग्राफर, सीनियर एसिसटेंट के पदों पर रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है. ऑफ़लाइन आवेदन मेरठ जिला न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट meerut.dcourts.gov.in के माध्यम से आमंत्रित किए जाते हैं. मेरठ जिला न्यायालय भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 अप्रैल 2024 को शुरू हुई और आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2024 को समाप्त हो रही है.

Meerut District Court Recruitment 2024: ऐसे करें अप्लाई

आधिकारिक वेबसाइट meerut.dcourts.gov.in पर जाएं
करियर ऑप्शन में जाकर वर्तमान रिक्तियां ढूंढें और क्लिक करें
सही नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
विवरण जांचें
आवेदन पत्र भरें
भरे हुए फॉर्म को जांचें और जमा करें
आवेदन पत्र अंतिम तिथि से पहले बताए गए पते पर जमा करें

Meerut District Court Recruitment 2024: जानें पात्रता

मेरठ जिला न्यायालय में स्टेनोग्राफर और सीनियर असिसटेंट के पदों पर नियुक्ति के लिए जनपद न्यायालय से रिटायर्ड कर्मचारी होना आवश्यक है. 30 अप्रैल 2024 तो रिटायर होने वाले लोग इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं. इस आवेदन को ऑफलाइन माध्यम से 10 अप्रैल 2024 को शाम 5 बजे तक “प्रशासनिक कार्यालय, जिला न्यायाधीश मेरठ” में जमा करना होगा.

Meerut District Court Recruitment 2024: कुल पद

मेरठ जिला न्यायालय में भर्ती में 35 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होने वाली है. इस नियुक्ति प्रक्रिया के अंतर्गत आशुलिपिक ग्रेड-3 के लिए 10 पद और वरिष्ठ सहायक के लिए 25 पद आरक्षित हैं.

ओडिशा एसएससी ने शुरू किया रजिस्ट्रेशन

Meerut District Court Recruitment 2024: कितने वर्ष के लिए होगी नियुक्ति

इस भर्ती में पुनः नियुक्त सेवानिवृत्त कर्मचारी की सेवा अवधि सेवा में प्रवेश की तिथि से नई नियुक्ति/पदोन्नति की तिथि तक अथवा 1 वर्ष, जो भी लागू हो, तथा सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष तक मानी जायेगी. इस भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए आमंत्रित किया जाता है.

Exit mobile version