Microsoft India बना देश का सबसे आकर्षक नियोक्ता बांड, जानें टॉप लिस्ट में कौन सी कंपनियां हैं शामिल

प्रौद्योगिकी की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया देश में सबसे "आकर्षक नियोक्ता ब्रांड" है. गुरुवार को जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार, मर्सिडीज-बेंज इंडिया सबसे आकर्षक नियोक्ताओं की सूची में दूसरे स्थान पर है और अमेजॉन इंडिया तीसरे स्थान पर है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2022 4:56 PM

दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट इंडिया (Microsoft India) देश का सबसे ‘आकर्षक नियोक्ता ब्रांड’ है.बृहस्पतिवार को जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार, मर्सिडीज बेंज इंडिया सबसे आकर्षक नियोक्ता की सूची में दूसरे स्थान पर और अमेजन इंडिया तीसरे स्थान पर है.रैंडस्टैड नियोक्ता ब्रांड अनुसंधान-2022 मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया ने वित्तीय मोर्चे, छवि या प्रतिष्ठा, आकर्षक वेतन और लाभ देने के मामले में सबसे अधिक अंक हासिल किए हैं.

चौथे स्थान पर हेवलेट पैकर्ड

किसी भी संगठन या कंपनी के लिए आकर्षक ब्रांड बनने को ये तीन सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं. सर्वेक्षण में कहा गया कि 2022 के लिए दस सबसे आकर्षक नियोक्ताओं की सूची में चौथे स्थान पर हेवलेट पैकर्ड, पांचवें पर इन्फोसिस, छठे पर विप्रो, सातवें पर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आठवें पर टाटा स्टील, नौवें पर टाटा पावर कंपनी और दसवें पर सैमसंग है.

यह सर्वेक्षण वैश्विक स्तर पर 31 देशों की 5,944 कंपनियों पर 1,63,000 से अधिक लोगों की राय पर आधारित है. सर्वे में 18 से 65 साल के आयु वर्ग में आम लोगों की राय जानी गई. सर्वे के अनुसार, 10 में से नौ भारतीय कर्मचारी (88 प्रतिशत) प्रशिक्षण और व्यक्तिगत करियर की वृद्धि को सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं.

Microsoft Office 365 में आई परेशानी, हजारों यूजर्स हुए परेशान

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प (Microsoft)ने बुधवार को कहा कि वह एक ऐसे आउटेज की जांच कर रहा है जहां यूजर्स माइक्रोसॉफ्ट टीमों या ऐप पर किसी भी सुविधा का लाभ उठाने में असमर्थ थे. हालांकि कंपनी ने इस बात का खुलासा नहीं किया कि कितने यूजर्स इससे प्रभावित हुए हैं. हालांकि, रात करीब 10 बजे लोगों द्वारा Microsoft टीम के साथ समस्याओं की रिपोर्ट करने की 4,800 से अधिक मामला सामने आए. Downdetector.com की रिपोर्ट के अनुसार, 150 से ज्यादा लोगों ने Microsoft Office 365 में प्रॉबलम आने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version