MP Board 10th, 12th Result 2022: मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं, 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट (MP Board Result 2022) आज, 29 अप्रैल को दोपहर 1 बजे जारी कर देगा. बता दें कि कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार करीब 18 लाख छात्र बेसब्री से कर रहे हैं. आज इन छात्रों का इंतजार खत्म हो जाएगा. 10वीं और 12वीं दोनों के बोर्ड परीक्षा परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट घोषित होते ही आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर रिजल्ट चेक करने का लिंक दिखाई देगा. जहां छात्र अपना परिणाम देख सकते हैं. बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in पर रिजल्ट जारी करने के लिए लिंक अपलोड कर दिया गया है जल्द ही यह लिंक एक्टिव हो जाएगा और स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.
1 mpresults.nic.in
2 mpbse.mponline.gov.in
छात्र अपना रिजल्ट ऑफलाइन एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं. उदाहरण के लिए, कक्षा 10 के परिणाम के लिए, MPBSE10 टाइप करके स्पेस दें और फिर अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर टाइप करें और 56263 पर एसएमएस भेजें. इसी तरह 12वीं का अपना रिजल्ट एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए MPBSE12 टाइप करें स्पेस देकर अपना रोल नंबर या एप्लीकेशन नंबर टाइप करें और 56263 पर एसएमएस भेजें. इस तरीके से छात्र परिणाम निकलने के बाद, अपने मोबाइल पर मार्क्स प्राप्त कर सकते हैं.
स्टेप 1- छात्र अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश बोर्ड या एमपीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2- छात्र होमपेज पर, ‘एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2022’ या ‘एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2022’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब अपना एमपी बोर्ड रोल नंबर दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 4- सबमिट करने के बाद, एमपी बोर्ड परिणाम 2022 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 5- छात्रों को अपने स्कोर की जांच करनी चाहिए और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट लेना चाहिए.
मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से रिजल्ट जारी करने से पहले मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन नंबर को जारी करने के पीछे उद्देश्य है रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों को रिजल्ट के स्ट्रेस से छुटकारा पाने का समाधान बताना. एमपी बोर्ड का हेल्पलाइन नंबर है- 18002330175 यह एक टोल फ्री नंबर है. इस नंबर पर कॉल करने के कोई पैसे नहीं कटेंगे. जारी किए गए इस नंबर पर एमपी बोर्ड का कोई भी छात्र फोन कर रिजल्ट से संबंधित अपनी समस्या बता सकता है और मनोवैज्ञनिक परामर्श पा सकता है. इस टोल फ्री नंबर पर छात्र सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक कॉल कर सकते हैं. और अपनी समस्याओं का हल पा सकते हैं.
2021- 100% स्टूडेंट्स पास हुए थे.
2020- 68.81% स्टूडेंट्स परीक्षा में सफल हुए थे.
2019- 72.37% छात्र पास हुए.
2018- 68 फीसदी छात्र पास हुए थे.
2021- 00 फीसदी छात्र पास हुए थे.
2020- 62.84% छात्र पास हुए थे.
2019- 61.32% छात्र पास हुए.
2018- 66.54 फीसदी छात्र पास हुए थे.