24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP SET 2024: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन

MP SET 2024: एमपी सेट अधिसूचना 2024 मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जारी की गई है.

MP SET 2024 Notification: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने विज्ञापन संख्या के तहत राज्य पात्रता परीक्षा (एसईटी) 2024 के लिए एक अधिसूचना जारी की है. 01/सेट/परीक्षा/2024, दिनांक 15/03/2024. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 मार्च से आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल, 2024 है. उम्मीदवार पात्रता, आवेदन कैसे करें और अन्य विवरण नीचे देख सकते हैं.

MP SET 2024: जानें जरूरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ- 21 मार्च 2024 .
ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट- 24 अप्रैल 2024 दोपहर 12:00 बजे तक.
त्रुटि सुधार- 27 मार्च से 22 अप्रैल 12:00 बजे तक.
लेट फीस के साथ ऑनलाइन – 21 अप्रैल से 30 अप्रैल 12:00 बजे तक.
लेट फीस के साथ त्रुटि सुधार – 22 अप्रैल से 2 मई दोपहर 12:00 बजे.
लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन का सेकंड चांस- 1 मई 2024 से परीक्षा की तारीख के 10 दिन पहले तक.
लेट फीस के साथ त्रुटि सुधार का सेकंड चांस- 2 मई से परीक्षा की तारीख के 10 दिन पहले तक.
परीक्षा की तारीख – घोषित होना बाकी है.

MP SET 2024: योग्यता

आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर उत्तीर्ण रखी है. राज्य पात्रता परीक्षा में सामान्य वर्ग और EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को PG में 55% और OBC, SC-ST उम्मीदवारों को 5% की छूट देते हुए 50% अंकों से PG उत्तीर्ण होना जरूरी है. पीएचडी धारक अभ्यर्थी जिन्होंने 1991 से पहले PG कर रखी है, उन्हें भी 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.

IIT JAM 2024 का रिजल्ट जल्द

MP SET 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य श्रेणी: रु. 500/-
आरक्षित श्रेणी: रु. 250/-

MP SET 2024: इन विषयों की होगी परीक्षा

रसायन विज्ञान, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिन्दी, इतिहास, गृह विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, राजनीति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, दर्शनशास्त्र, शारीरिक शिक्षा, मनोविज्ञान, संस्कृत, समाज शास्त्र, योग सहित अन्य विषय के प्रश्नपत्र होंगे.

MP SET 2024: इन 12 शहरों में होंगे एक्जाम

आयोग ने इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, रीवा, सागर, उज्जैन, रतलाम समेत 12 शहरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें