MP Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होने जा रही है बंपर नियुक्ति

MP Teacher Recruitment 2022: मध्य प्रदेश में प्राथिमक शिक्षक के कुल 11098 पदों को भरा जाएगा. इसमें से 2790 पदों को गेस्ट टीचर और 8308 पदों पर सामान्य आवेदकों से भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट trc.mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

By Shaurya Punj | November 9, 2022 3:28 PM

MP Teacher Recruitment 2022: एमपी स्कूल शिक्षा विभाग के बाद अब जनजातीय कार्य विभाग ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए जिलेवार रोस्टर जारी कर दिया है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (registration process) 17 नवंबर 2022 से शुरू होगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट  trc.mponline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

यहां देखें कुल रिक्तियां

मध्य प्रदेश में प्राथिमक शिक्षक के कुल 11098 पदों को भरा जाएगा. इसमें से 2790 पदों को गेस्ट टीचर और 8308 पदों पर सामान्य आवेदकों से भरा जाएगा. बात दें कि भोपाल में आठ प्राथमिक शिक्षकों और इंदौर जिले में 2 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. सबसे ज्यादा भर्तियां मंदला जिले में की जाएंगी. मंडला में 1155, डिंदोरी में 1061, धार में 869, आलीराजपुर में 1379, झाबुआ में 1771, बडवानी में 1709, शहडोल में 551, खरगोन में 571 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

जानें आवेदन शुल्क

मध्य प्रदेश में शिक्षकों की इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये की फीस तय है.

जरूरी दस्तावेज

उम्मीदवारों को काउंसलिंग पोर्टल trc.mponline.gov.in पर तय समय सीमा में 10 दस्तावेज अपलोड करने होंगे.सत्यापन के पोर्टल पर दस्तावेज अपलाेड की प्रक्रिया 9 दिसंबर से शुरू होगी.

  • कक्षा 10वीं, 12वीं की मार्कशीट

  • स्नातक उपाधि होने पर सभी सेमेस्टर/वर्ष की मार्कशीट(लागू होने की दशा में)

  • आरक्षण के लिए संबंधित वर्ग का वैध प्रमाण-पत्र

  • स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र

  • डीएएलएड

  • बीएड की सभी मार्कशीट

  • यदि उपनाम में परिवर्तन की स्थिति में शपथ पत्र या नाम एवं उपनाम दोनों में परिवर्तन की स्थिति में राजपत्र में परिवर्तित नाम के प्रकाशन की प्रति (लागू होने पर) शामिल हैं

ऐसे चलेगी पूरी प्रक्रिया

  • 17 से 24 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन

  • 9 से 16 दिसंबर तक रिक्तियों के आधार पर दस्तावेज सत्यापन/लिस्ट अपलोड

  • 21 दिसंबर से 1 जनवरी तक जिला स्तर दस्तावेज सत्यापन

  • जनवरी 2023 में अंतिम सूची प्रकाशन

  • जनवरी 2023 तक स्कूल चयन ऑप्शन

  • फरवरी 2023 तक नियुक्ति आदेश

Next Article

Exit mobile version