19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

mpbse.nic.in, MP Board 12th Result 2020 : रिजल्ट चेक करने के अलावा स्टूडेंट्स जरूर जान लें ये 10 जरूरी बात

madhya pradesh board 12 result 2020: एमपी बोर्ड का रिजल्ट लंबे इंतजार के बाद घोषित कर दिया गया. मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष कुल 68.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. एग्जाम में छात्राओं ने इस बार भी बाजी मार ली है. लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 73.40 रहा है, वहीं लड़कों का 64.66 फीसदी रहा है. आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह टॉपर हुई हैं, उन्हें 500 में से 486 अंक मिले. साइंस के मैथ्स स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा टॉपर रहीं दोनों को 495 मिले. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकते हैं.

madhya pradesh board 12 result 2020 : एमपी बोर्ड का रिजल्ट लंबे इंतजार के बाद घोषित कर दिया गया. मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं की परीक्षा में इस वर्ष कुल 68.81 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. एग्जाम में छात्राओं ने इस बार भी बाजी मार ली है. लड़कियों के पास होने का प्रतिशत 73.40 रहा है, वहीं लड़कों का 64.66 फीसदी रहा है. आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह टॉपर हुई हैं, उन्हें 500 में से 486 अंक मिले. साइंस के मैथ्स स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा टॉपर रहीं दोनों को 495 मिले. कॉमर्स स्ट्रीम में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला को 487 अंक मिला और उन्होंने टॉप किया है. आर्ट्स टॉपर : खुशी सिंह, रीवा – 486 मधुलता, नरसिंहपुर- 479 निकिता पाटीदार- नीमच कैंट- 476. कॉमर्स टॉपर : मुफद्दल अरवीवाला, नीमच, – 487 प्रियांशी यादव, देवास – 480, निकिता भार्गव, विदिशा – 480. विज्ञान टॉपर(मैथ्स) : प्रिया, मंदसौर- 495, रिंकू बथरा, मंदसौर- 495 हरीश, मंदसौर- 491.

मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए परीक्षार्थी 15 दिनों के अंदर mpbse.mponline.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड के वेबसाइट mpbse.nic.in पर देख सकते हैं. बता दें कि कोरोना वायरस के कहर में भी छात्रों को इस बार बोर्ड ने कोई राहत नहीं दी थी. आइए जानते हैं बोर्ड रिजल्ट से जुड़े 10 महत्वपूर्ण बातें…

आर्ट्स स्ट्रीम में रीवा की खुशी सिंह ने टॉप किया है. उन्हें 500 में से 486 अंक मिले. साइंस के मैथ्स स्ट्रीम में मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा ने टॉप किया है. दोनों को 495 मिले. कॉमर्स स्ट्रीम में नीमच के मुफद्दल अरवीवाला ने 487 अंक पाकर टॉप किया है.

1. MP Board 12th class Result : इस साल सिर्फ 68.81 फीसदी छात्र ही पास हो सके हैं. रिजल्ट पिछले साल से खराब गया है. 2019 का रिजल्ट पास प्रतिशत 76.31% था. हालांकि लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बार 64.66 प्रतिशत लड़कों ने पास किया है जबकि लड़कियों का पास प्रतिश 73.4% है.

2. कोरोना महामारी के कारण माना जा रहा था कि एमपी बोर्ड के छात्रों को इस बार जनरल प्रमोशन दिया जाएगा, लेकिन सरकार ने नहीं दिया. बोर्ड ने सभी छात्रों को रद्द किए गए एग्जाम दोबारा देने का निर्देश दिया था.

3. एमपी बोर्ड के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 12वी में फेल होने वाले छात्रों को दोबारा पास होने का मौका मिलेगा. छात्र ‘रूक जाना नहीं’ योजना के तहत एग्जाम देकर फेल हुए विषय में पास हो सकते हैं.

4. बता दें कि प्रत्येक साल की तरह इस बार भी एमपी बोर्ड 12वी पास छात्रों का मेरिट लिस्ट जारी करेगा. इससे पहले, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया था. हालांकि दोनों बोर्ड ने छात्रों को जनरल प्रमोशन दिया था.

5. 12वीं के रिजल्ट जारी होने से पहले एमपी बोर्ड ने महत्वपूर्ण घोषणा की है. बोर्ड ने ट्वीट कर कहा कि लैपटॉप योजना फिर से शुरू की जाएगी. सभी मेधावी छात्रों को 25 हजार रुपये दिए जाएंगे.

6. एमपी बोर्ड ने बताया कि छात्र इस बार मोबाइल ऐप पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ने बताया कि छात्र गूगल प्ले स्टोर से Mpbse ऐप डाउनलोड कर रिजल्ट देख सकते हैं.

7. एमपी बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एमपी के सरकारी वेबसाइट mp online portal पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है.

8. एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा पर एक नजर डालें तो पता चलता है कि इस कोरोना महामारी और लॉक डाउन ने बोर्ड परीक्षा को शुरू से प्रभावित करना शुरू कर दिया है. एमपी बोर्ड 12वीं कक्षा की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च 2020 को खत्म होनी थी परन्तु कोरोना वायरस का संक्रमण और लॉक डाउन के चलते इसे बीच में रोक देनी पड़ी. बाद में ये बची हुई परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक आयोजित की गई. इसके बाद इन परीक्षाओं की करीब 20 लाख उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य करवाया गया. जिसका रिजल्ट जुलाई के तीसरे सप्ताह में जारी किया जाना था.

9. बता दें कि इस बार 10वीं का रिजल्ट क्लास 12वीं के रिजल्ट से पहले आया था, जिसके बाद बोर्ड ने कहा था कि जल्द ही 12वीं का भी रिजल्ट जारी किया जाएगा.

10. स्थगित किए गए एग्जाम को इस बार फिर से दोबारा लिया गया था. एग्जाम दो शिफ्टों में लिया गया था.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें