MPESB : मध्य प्रदेश में सब इंजीनियर और टेक्नीशियन समेत विभिन्न पदों पर भर्ती जारी
मध्यप्रदेश में टेक्नीशियन, सब इंजीनियर सहायक मानचित्रकर के पदों पर भर्ती जारी कि गई है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 5 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी. आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त तक है.
मध्य प्रदेश में सब इंजीनियर सहायक मानचित्रकार टेक्नीशियन सहित अन्य पदों पर भर्ती जारी कि गई है. योग्य उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम से 5 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं.
विस्तार में
सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) के द्वारा ग्रुप 3 के तहत सहायक मानचित्रकर, सब इंजीनियर, टेक्नीशियन समेत विभिन्न पदों पर भर्ती जारी की गई है. ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार फॉर्म अप्लाई करने की तिथि 5 अगस्त निर्धारित किया गया है. वे उम्मीदवार जो इस भर्ती परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वो 5 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 19 अगस्त तक है.
पात्रता मापदंड
योग्यता- इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में आईटीआई या डिप्लोमा होना आवश्यक है.
आयु सीमा- साथ ही फॉर्म अप्लाई करने वाले आवेदक का उम्र 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम अनुसार छूट प्रदान की जाएगी.
आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सलाह दिया जाता है कि अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
वर्ग | आवेदन शुल्क |
जनरल | 560 रुपए |
राज्य के उम्मीदवारों के लिए | 560 रुपए |
ओबीसी | 310 रुपए |
एससी | 310 रुपए |
एसटी | 310 रुपए |
ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- 1. सबसे पहले MPESB के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- 2. इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- 3. आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
- 4. अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
- 5. अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- 6. सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
also read- Sarkari Naukri : पंजाब सरकार की ओर से जेल वार्डर और जेल मेट्रन की भर्ती के लिए आवेदन शुरू