मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में चिकित्सा अधिकारी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
MPPSC विस्तार में
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में चिकित्सा अधिकारी के पोस्ट पर भर्ती हेतु अधिसूचना जारी किया गया है. यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट के बेसीस पर किया जाएगा. जो 3 महिने का होगा. इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदक को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये जमा करने होंगे. वहीं फॉर्म अप्लाई करते समय अभ्यर्थी से किसी प्रकार की त्रुटि हो जाती है तो उसके लिए आवेदक को फॉर्म में करेक्शन करने के लिए 3 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक मौका दिया जाएगा. जिसके लिए उम्मीदवार को 50 रूपए फीस जमा करने होंगे. इस भर्ती के तहत कुल 895 वैकेंसी जारी कि गई है. आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू होकर 29 सितंबर तक जारी रहेगी.
पात्रता मापदंड
योग्यता – जो उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए आवेदन करना चाहते हैं उनके पास एमबीबीएस (MBBS) का डिग्री होना आवश्यक है. साथ ही मध्यप्रदेश के चिकित्सा परिषद में पंजीकृत होना चाहिए.
आयु सीमा – आवेदक का उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष तक आयोग द्वारा निर्धारित किया गया है. ऊपरी आयु सीमा के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन के अनुसार सरकार द्वारा छूट भी प्रदान किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सलाह दिया जाता है कि अपने सभी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक भरें और अंतिम में आवेदन शुल्क जमा करें.
वर्ग | आवेदन शुल्क |
मप्र उम्मीदवार एसटी | 250 रुपए |
मप्र उम्मीदवार एससी | 250 रुपए |
मप्र उम्मीदवार ओबीसी | 250 रुपए |
मप्र उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस | 250 रुपए |
मप्र उम्मीदवार पीडब्ल्यूडी | 250 रुपए |
अन्य सभी वर्गों के लिए | 500 रुपए |
चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन डॉक्यूमेंट वेरिफिकशन के बेसीस पर किया जाएगा.
MPPSC हाइलाइट्स
संगठन | मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) |
आवेदन शुरू करने की तिथि | 30 अगस्त 2024 से |
आवेदन की अंतिम तिथि | 29 सितंबर 2024 तक |
सुधार करने की तिथि | 3 सितंबर से 1 अक्टूबर तक |
मप्र उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क | 250 रुपए |
कुल वैकेंसी की संख्या | 895 |
चयन प्रक्रिया | डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर |
फॉर्म अप्लाई कैसे करें-
सबसे पहले MPPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन पत्र में दिए गए सभी विवरणों को सावधानी पूर्वक भरें.
अपने फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और प्रासंगिक प्रमाणपत्र सहित आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें.
अंतिम में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
सफलतापूर्वक जमा करने के बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट लें.
also read- ITBP Recruitment 2024 : इंडो तिब्बती बॉर्डर पुलिस में कांस्टेबल की पदों के लिए आवेदन शुरू
also read- Career tips : अगर आपके पास हैं ये स्किल तो घर बैठे आसानी से पा सकते हैं जॉब