मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल बोर्ड (mpsos) कभी भी रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं व 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा में शामिल उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं.
विस्तार में
वे उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित ओपन स्कूल बोर्ड कभी भी रुक जाना नहीं योजना के तहत 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे अपना परिणाम जांच कर सकते हैं, परिणाम जांच करने के लिए उम्मीदवार को संबंधित वेबसाइट पर जाना होगा. बताते चलें की इस परीक्षा का परिणाम आने में देरी हुई है, जैसा की पहले कहा जा रहा था की यह रिजल्ट 12 या 13 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा, हालांकि अब इसे 19 जुलाई 2024 को जारी कर दिया गया है.
READ ALSO – JSSC : झारखंड इंटरमीडियट स्तर प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, देखें जरुरी तिथि
कभी भी रुक जाना नहीं योजना
इस योजना के तहत इसके पहले चरण में करीब 2 लाख 46 हजार छात्रों ने आवेदन फॉर्म जमा किया था, वहीं दूसरे एग्जाम जो दिसंबर मह में होने वाला है, जिसके लिए उम्मीदवार को 28 अगस्त 2024 से इसका फॉर्म भरना होगा.
चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले mpsos की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद रुक जाना नहीं योजना लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर दर्ज करें, एग्जाम सेलेक्ट करें. इसके बाद कैप्चा कोड डालें, फिर लॉगिन करें
- परिणाम का प्रिंटआउट लें और उसे भविष्य के संदर्भ के लिए संभाल कर रख लें.