मुंबई यूनिवर्सिटी ने एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसी कड़ी में यूनिवर्सिटी ने आज पहला मेरिट लिस्ट जारी किया है. मेरिट लिस्ट के अनुसार ही छात्रों को यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलेगा. मुंबई यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेज केजे सौमैया, आरडी और विलसॉन का मेरिट लिस्ट सबसे उच्च स्तर पर गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मुंबई यूनिवर्सिटी ने अपने आधिकारिक वेबसाइट mu.ac.in पर मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है. छात्र अपना नाम वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. बता दें कि पिछले साल मुंबई यूनिवर्सिटी का सबसे हाईएस्ट कट-ऑफ 98.3% से अधिक गया था.
इन कॉलेजों में मिलेगा एडमिशन- बता दें कि इस साल मुंबई यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कट-ऑफ के आधार पर मुंबई के केजे सौमैया, आरडी, ठाकुर, विल्सॉन और केसी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा. इसके अलावा संत जैवियर कॉलेज में भी कट-ऑफ के आधार पर एडमिशन मिलेगा. मुंबई यूनिवर्सिटी सभी स्ट्रीम का कट-ऑफ जारी करती है.
3.3 लाख है सीट- इस साल मुंबई यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों में कुल सीट 3.3 लाख है. वहीं 6.6 लाख है भी अधिक छात्रों ने एडमिशन के लिए अप्लाई किया है. यूनिवर्सिटी के अनुसार इस साल पिछले वर्ष की तुलना में 25 फीसदी एक्सट्रा अप्लीकेशन आया है.
ऐसे चेक करें नाम- मुंबई यूनिवर्सिटी द्वारा जारी कट-ऑफ रिजल्ट में अपननाम देखने के लिए इन प्रक्रियाओं का पालन कर आसान से नाम देखें.
स्टेप 1- मुंबई यूनिवर्सिटी के अधिकारिक पेज mu.ac.in पर विजिट करें
स्टेप 2- एडमिशन वाले वेबपेज पर क्लिक कर रिजल्ट सेक्शन में जाएं.
3. वेबसाइट पर जारी पीडीएफ लिस्ट पर क्लिक करें.
4. लिस्ट में अपना रोल नंबर मिलाएं.
ये है एडमिशन शेड्यूल-
एडमिशन फॉर्म- 24 जुलाई 2020 से लेकर 4 अगस्त 2020 तक
प्री एडमिशन फॉर्म- प्री एडमिशन ऑनलाइन फॉर्म – 22 जुलाई 2020 से 4 अगस्त 2020
दूसरी मेरिट लिस्ट – 10 अगस्त 2020
अंडरटेकिंग फॉर्म के साथ डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस पेमेंट – 11 अगस्त 2020 से 17 अगस्त 2020 तक
Also Read: BPSC ने 16 साल बाद बदली मेरिट लिस्ट, डिप्टी कलेक्टर बने कमिश्नर तो एसडीओ प्रशासनिक सेवा से हटाए गए…
Posted By : Avinish Kumar Mishra