अगले सप्ताह 20 और 21 मार्च को रांची के उषामातू, रातू स्थित समपर्णदीप बी.एड. कॉलेज में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) की टीम निरीक्षण करने आएगी. प्रचार्य डॉ रजनीश पांडे ने बताया कि नैक टीम के द्वारा देश के उच्च शिक्षण संस्थानों का आंकलन कर उसका मूल्यांकन किया जाता है. इसी संदर्भ में नैक टीम द्वारा समपर्ण दीप बी.एड. कॉलेज का निरीक्षण 20-21 मार्च को प्रस्तावित है.
इसमें नैक टीम ये जांच करती है कि कॉलेज नैक द्वारा तय गुणवत्ता के मानकों को कितना पूरा करता है. उसी के आधार पर कॉलेज को ग्रेड दी जाती है. ग्रेड के आधार पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज को विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. नैक टीम इस दौरान कॉलेज की वास्तविक स्थिति की जांच करती है, स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं, व्याख्याताओं से संबंधित जानकारियां आदी प्राप्त करती है. कॉलेज के मीडिया प्रभारी व्याख्याता चंदन कुमार मिश्र ने बताया कि इन दिनों नैक टीम के आगमन को लेकर कॉलेज में तैयारियां जोर शोर से चल रही है.