NALCO Recruitment 2024: नाल्को में भरे जायेंगे ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के 277 पद

NALCO Recruitment 2024: नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ने मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेटलर्जी, केमिकल एवं केमिस्ट्री डिसिप्लीन में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के 277 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

By Prachi Khare | March 14, 2024 11:44 AM
an image

NALCO Recruitment 2024: इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त करनेवाले युवाओं को नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड करियर की शुरुआत करने का अवसर प्रदान कर रही है. हाल में कंपनी ने ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के 277 पदों पर बहाली का नोटिफिकेशन जारी किया है. जानें पात्रता शर्तों के बारे में विस्तार से…

नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन, मेटलर्जी, केमिकल एवं केमिस्ट्री डिसिप्लीन में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के 277 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

NALCO Recruitment 2024: कुल पद

कुल पद 277
ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी
मेकेनिकल 127
इलेक्ट्रिकल 100
इंस्ट्रूमेंटेशन 20
मेटलर्जी 10
केमिकल 13
केमिस्ट्री 7

NALCO Recruitment 2024: आवश्यक योग्यता

मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इंस्ट्रूमेंटेशन एवं मेटलर्जी के ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिए संबंधित ट्रेड में फुल टाइम इंजीनियर डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. केमिकल ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए केमिकल में इंजीनियरिंग/ अप्लाइड केमिस्ट्री में एमटेक की योग्यता रखनेवाले आवेदन के पात्र हैं. केमिस्ट्री ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी पद के लिए केमिस्ट्री में एमएससी और एआईसी की योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं.

NALCO Recruitment 2024: आयु सीमा

उपरोक्त पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गयी है. आयु की गणना 2 अप्रैल, 2024 के आधार पर की जायेगी.

NALCO Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन गेट-2023 में प्राप्त अंकों एवं इंटरव्यू में दी गयी परफॉर्मेंस के आधार पर किया जायेगा. चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

NALCO Recruitment 2024: वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के पहले वर्ष में 40,000 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

NALCO Recruitment 2024: आवेदन शुल्क

सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500
रुपये व आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये अदा करने होंगे.

NALCO Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 2 अप्रैल, 2024

अन्य जानकारी के लिए देखें : https://mudira.nalcoindia.co.in

Exit mobile version