NATA 2022: काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर ने नाटा (NATA 2022) यानी नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. आर्किटेक्चर में पहले नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई, 2022 तक बढ़ा दी गई है, जो उम्मीदवार नाटा 2022 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट nata.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर का आयोजन काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर की ओर से किया जा रहा है. इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को बीआर्क (B.Arch) पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा. काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर (COA) सत्र 2022-23 के लिए तीन बार प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा.
सत्र एक की परीक्षा-12 जून, 2022
सत्र दो की परीक्षा-7 जुलाई, 2022
सत्र तीन की परीक्षा- 7 अगस्त, 2022
1. एनएटीए 2022 की आधिकारिक वेबसाइट- nata.in पर जाएं.
2.”एनएटीए 2022 पंजीकरण” लिंक पर क्लिक करें.
3. पंजीकृत करें और नाटा आवेदन पत्र भरें.
4. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
5. NATA 2022 आवेदन पत्र डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.
जो उम्मीदवार किए भी एक टेस्ट में सम्मिलित होना चाहते हैं उन्हें 2000 रुपये का शुल्क भरना होगा. महिलाओं, एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों और ट्रांसजेंडर के लिए शुल्क 1500 रुपये है. वहीं, किसी भी दो टेस्ट के लिए शुल्क 4000 रुपये और उपरोक्त उम्मीदवारों के लिए 3000 रुपये है. इसी प्रकार, तीनों टेस्ट के लिए 5400 रुपये और उपरोक्त उम्मीदवारों के लिए शुल्क 4050 रुपये है.
दूसरी तरफ, वास्तुकला परिषद द्वारा एनएटीए 2022 के आयोजन के लिए नई तारीखों का ऐलान 11 मई को किया. परिषद के नोटिस के अनुसार सेशन 1 का आयोजन 12 जून को किया जाएगा। वहीं, सेशन 2 और सेशन 3 की तारीखों को बदलकर क्रमश 7 जुलाई और 7 अगस्त कर दिया है. पहले इन दोनो सेशन का आयोजन 3 और 24 जुलाई को किया जाना निर्धारित किया गया था.