Loading election data...

National Handloom Day 2024 : हैंडलूम इंडस्ट्री में बुनें करियर का धागा

आप अगर एक रचनात्मक और अद्वितीय करियर बनाने के इच्छुक हैं, तो दुनिया के सबसे बड़े कुटीर उद्योगों में से एक भारत का हथकरघा क्षेत्र कई विकल्प प्रदान करता है

By Preeti Singh Parihar | August 6, 2024 1:53 PM

National Handloom Day 2024 : भारत दुनिया के कुछ सबसे उत्कृष्ट हथकरघा उत्पादों का घर है. इसकी अहमियत इस बात से समझ सकते हैं कि आम बजट 2024 के बाद प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 112वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘आजादी के पर्व पर एक कपड़ा खादी का जरूर लें’. दरअसल, भारत सरकार भारतीय बुनकरों को दुनिया का सबसे बड़ा बाजार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है. देश आगामी 7 अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे मनाने जा रहा है. इस मौके पर जानें हैंडलूम के क्षेत्र में मौजूद करियर विकल्पों के बारे में…

कपड़ा उद्योग का एक अहम हिस्सा है हैंडलूम

कपड़ा उद्योग भारत में कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदाता क्षेत्र है. भारत के कपड़ा क्षेत्र में चार महत्वपूर्ण खंड शामिल हैं- मॉडर्न टेक्सटाइल मिल्स, इंडीपेंडेंट पावरलूम, हैंडलूम, गारमेंट्स. इनमें से हैंडलूम 65 लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करने वाली सबसे बड़ी आर्थिक गतिविधियों में से एक है. वित्तीय सहायता और विभिन्न विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन के माध्यम से प्रभावी सरकारी हस्तक्षेप के चलते हथकरघा का क्षेत्र पावरलूम और मिल क्षेत्रों से प्रतिस्पर्धा का सामना करने में सक्षम रहा है. यह क्षेत्र देश में उत्पादित कुल कपड़े का लगभग 19 प्रतिशत और निर्यात आय में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है.

इसे भी पढ़ें Admission Alerts 2024 : आर्काइव्स एवं रिकॉर्ड्स मैनेजमेंट में डिप्लोमा समेत कई कोर्सेज में प्रवेश का मौका

कोर्स, जिनसे बनेगा इस क्षेत्र में करियर

देश के कुछ चुनिंदा संस्थान ही हैंडलूम टेक्नोलॉजी पर केंद्रित कोर्स कराते हैं, ताकि इस क्षेत्र के लिए पेशेवरों को तैयार कर सकें. बारहवीं के बाद आप हैंडलूम एंड टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी में बीटेक कर सकते हैं. तीन वर्षीय डिप्लोमा इन हैंडलूम एंड टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी करने का विकल्प है. हैंडलूम एंटरप्रेन्योर सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं. मिजोरम यूनिवर्सिटी, आइजोल बैचलर ऑफ वोकेशनल (हैंडलूम विवर) कोर्स संचालित करती है, इसमें छात्रों को छह महीने का कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट, एक वर्ष पूरा होने डिप्लोमा, दो साल होने के बाद एडवांस डिप्लोमा के साथ बाहर निकलने का विकल्प मिलता है. तीन साल सफलतापूर्वक कोर्स पूरा करनेवाले छात्रों को बी वोक (हैंडलूम विवर) की डिग्री प्राप्त होती है. एक सेमेस्टर पूरा करने के बाद छात्रों को 1000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाता है.

प्रमुख संस्थान

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी, सेलम
https://www.iihtsalem.edu.in/
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हैंडलूम टेक्नोलॉजी, वाराणसी
iihtvaranasi.edu.in
मिजोरम यूनिवर्सिटी, आइजोल
https://mzu.edu.in/

Next Article

Exit mobile version