20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NIOS Board Exam 2021: कोरोना वायरस के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द, कक्षा 12वीं के एक्जाम स्थगित, यहां देखें ऑफिशियल नोटिस

NIOS Class 10 12 Exam: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने बुधवार को NIOS कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी और कक्षा 12 की परीक्षा स्थगित कर दी. कोविड-19 महामारी को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है और इस संबंध में एक नोटिस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है.

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने बुधवार को NIOS कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी और कक्षा 12 की परीक्षा स्थगित कर दी. कोविड-19 महामारी को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह निर्णय लिया गया है और इस संबंध में एक नोटिस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया गया है.

NIOS ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखाॉ है “प्रिय शिक्षार्थियों, जून 2021 में निर्धारित माध्यमिक पाठ्यक्रमों की थ्योरी और प्रैक्टिकल में सार्वजनिक परीक्षा को रद्द कर दिया जाता है और जून 2021 में निर्धारित वरिष्ठ माध्यमिक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के थ्योरी और प्रैक्टिकल में सार्वजनिक परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया जाता है.”

https://twitter.com/niostwit/status/1394921530337816578

छात्रों ने की थी परीक्षा रद्द करने की मांग

यह निर्णय कई छात्रों द्वारा कोविड -19 स्थिति के कारण स्थगित करने की मांग के बाद आया है. सीबीएसई, सीआईएससीई और कई अन्य राज्य बोर्डों ने पहले ही कक्षा 12 की परीक्षा स्थगित कर दी है और कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी है.

कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण बोर्ड परीक्षाएं हो रही हैं स्थगित

कोरोनोवायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अधिकांश राज्य बोर्डों ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं को या तो स्थगित कर दिया था या रद्द कर दिया था. हाल ही में, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने भी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया है और महामारी के कारण कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

जानिए क्या है एनआईओएस

पूर्व में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के रूप में जाना जाता था, एनआईओएस की स्थापना 1989 में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा एक स्वायत्त संगठन के रूप में की गई थी. प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम की परीक्षा प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया अभियान के अनुसरण में आयोजित की गई थी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें