नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने 2021 की भर्ती के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. एनटीपीसी ने गेट 2021 के माध्यम से इंजीनियरिंग कार्यकारी प्रशिक्षुओं के पद के लिए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया है. उम्मीदवार एनटीपीसी की वेबसाइट पर भर्ती की आधिकारिक सूचना की जांच कर सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उपरोक्त पद के लिए 21 मई से आवेदन कर सकते हैं.
एनटीपीसी भर्ती 2021 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जून, 2021 निर्धारित है. उम्मीदवार एनटीपीसी पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ntpccareers.net पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इन विभागों के लिए निकली है वैकेंसी
वहीं एनटीपीसी द्वारा जारी की अधिसूचना के मुताबिक ये वैकेंसी इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन के विभागों में की जाएगी. चयनित उम्मीदवार को 40 हजार से 1 लाख 40 हजार तक का वेतन दिया जाएगा.
महत्वपूर्ण तिथि
NTPC में ऑनलाइन आवेदन की तिथि शुरू – 21 मई 2021
NTPC में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 10 जून 2021
एनटीपीसी गेट 2021 आयु सीमा- 27 वर्ष
कैसे करें आवेदन
एनटीपीसी की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक आवेदन करने के इच्छुक और एलिजिबल कैंडिडेट्स 21 मई से 10 जून तक www.ntpccareer.netपर अपने एडमिट कार्ड पर अंकित गेट 2021 रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ एनटीपीसी ईटीटी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं