राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज – 2 की परीक्षा पूरे देश में 58 सेंटर और 40 सिटी में आयोजित किया गया. इस परीक्षा में 7,586 उम्मीदवार हिस्सा लिया. लंबे समय से इसका इतंजार हो रहा था. नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग {NCERT} ने राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज-2 का एडमिट कार्ड पहले ही जारी कर दिया गया था और आज इसकी परीक्षा भी हो गयी.
National Talent Search Stage –II Examination 2020 conducted across the country today at 58 centres across 40 cities amid #COVID19. Altogether, 7,586 candidates appeared in NTSE for the award of scholarship for pursuing higher education: Union Education Ministry pic.twitter.com/M43wYBQYsH
— ANI (@ANI) February 14, 2021
इसे लेकर पहले ही एग्जाम सेंटर की लिस्ट भी जारी कर दी गई थी. इसकी पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट ncert.nic.in पर उपलब्ध थी. इसका आयोजन नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा किया गया. . स्टेज -2 की परीक्षा में वे स्टूडेंट्स ही शामिल होंगे जो एनटीएसई स्टेज-1 की परीक्षा में सफल हुए थे.
हालांकि, पूर्व में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ स्टेज -2 परीक्षा का आयोजन 7 फरवरी 2021 को किया जाना था, लेकिन, एनसीईआरटी ने एनटीएसई स्टेज-2 परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया.
Also Read: सरकार ने लिया बड़ा फैसला : अब टोल प्लाजा पर सभी लेन होंगे फास्टैग के, कैश देना पड़ेगा काफी महंगा
नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग द्वारा एनटीईएस स्टेज- 2 की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को प्रति माह स्कॉलरशिप दी जाएगी. 11वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स यह स्कॉलरशिप प्रति माह 1,250 रूपये एवं यूजी और पीजी स्तर के स्टूडेंट्स को 2,000 रूपये दी जाएगी. जबकि, अन्य वर्गों के स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के मानकों के अनुसार स्कॉलरशिप मिलेगी.