NCHM JEE 2022 Exam: NTA ने एनसीएचएम जेईई परीक्षा की तारीख बढ़ाई, पढ़ें पूरी डिटेल्स

NCHM JEE 2022 Exam: नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (​​NCHM JEE 2022) एग्जाम के लिए जारी ताजा अपडेट के अनुसार एनटीए ने परीक्षा की तारीख बढ़ा दी है. अब यह परीक्षा 18 जून, 2022 को सुबह 10 बजे से आयोजित की जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2022 3:20 PM

NCHM JEE 2022 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (​​NCHM JEE) 2022 की तारीखें आगे बढ़ा दी गई हैं. पहले जहां एनसीएचएम जेईई 2022 परीक्षा की तारीख 28 मई निर्धारित की गई थी. वहीं अब NTA की ओर से जारी लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, यह परीक्षा 18 जून, 2022 को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी. बता दें कि इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी भी जारी है. इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाकर परीक्षा की पूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

NCHM JEE 2022: संशोधित डेट के अनुसार अब परीक्षा 18 जून को

एनटीए की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि उम्मीदवारों के अनुरोध के आधार पर यह निर्णय लिया गया है कि नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (NCHM JEE)-2022, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा संशोधित तिथि 18 जून, 2022 को आयोजित की जाएगी.

NCHM JEE 2022 Exam: ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक एनसीएचएम जेईई वेबसाइट nchmjee.nta.nic.in पर जाएं.

  • अब होम पेज पर, नीचे स्क्रॉल करें और ‘एनसीएचएम जेईई 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन’ वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी डिटेल सही-सही भरें.

  • अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.

  • भविष्य की जरूरत के लिए अपना एप्लीकेशन फॉर्म और पेमेंट रिसीप्ट का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें.

NCHM JEE 2022 Application Last Date: 3 मई तक कर सकते हैं आवेदन

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से कहा गया है कि एनसीएचएम जेईई को कई उम्मीदवारों द्वारा किए गए अभ्यावेदन के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो 3 मई तक nchmjee.nta.nic.in पर खुली रहेगी.

NCHM JEE 2022: हेल्पलाइन नंबर जारी

एनटीए के नए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि किसी भी तरह के अपडेट के लिए एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in और nchmjee.nta.nic.in पर विजिट करते रहें. साथ ही किसी भी तरह के क्लेरिफिकेशन, समस्या या शंका के निवारण के लिए हेल्प डेस्क के तहत 4075 9000 या 011 6922 7700 नंबर पर कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. या फिर nchm@nta.ac.in ईमेल आईडी पर मेल भी भेज सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version