NDRF foundation day पर देखें उन प्रमुख आपदाओं की तस्वीरें, जब NDRF ने बहादुरी से लोगों की जान बचाई

NDRF foundation day 2022: जब कभी भी देश के किसी भी जगह पर प्राकृतिक आपदा आती है तो एनडीआरएफ (national disaster response force) की टीम वहां पर मौजूद लोगो की सहायता करने के लिए सबसे पहले पहुंच जाती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2022 1:31 PM

NDRF foundation day 2022: बाढ़, बारिश या दूसरी किसी आपदा की खबर सुनते होंगे वहां राहत बचाव के काम में NDRF की टीम सबसे पहले तैनात होती है. अपनी स्थापना से लेकर इस साल जून तक NDRF ने 2,095 अभियान चलाए हैं. देखें कुछ प्रमुख अभियानों की तस्वीरें.

Ndrf foundation day पर देखें उन प्रमुख आपदाओं की तस्वीरें, जब ndrf ने बहादुरी से लोगों की जान बचाई 9
Ndrf foundation day पर देखें उन प्रमुख आपदाओं की तस्वीरें, जब ndrf ने बहादुरी से लोगों की जान बचाई 10

साल 2015 के अप्रैल में भारत का पड़ोसी देश नेपाल पर भूकंप की भयंकर आपदा की मार पड़ी. यह त्रासदी इतनी भयानक था कि यह पर्वतीय देश कुछ सेकेंड में खंडहर जैसा नजर आने लगा. कई ऐतिहासिक इमारतों को तो नुकसान पहुंचा ही साथ ही कई लोग इनके मलबों के नीचे दब गए. इसके बाद NDRF ने ऑपरेशन मैत्री के तहत बड़ा राहत अभियान चलाया. बल के लोगों ने कई पीड़ितों को मलबों के नीचे से जीवित बरामद किया तो कई लोगों को राहत स्थलों तक पहुंचाया.

Ndrf foundation day पर देखें उन प्रमुख आपदाओं की तस्वीरें, जब ndrf ने बहादुरी से लोगों की जान बचाई 11

साल 2015 में दक्षिण भारत भयंकर बाढ़ आपदा का गवाह बना था. यहां नवंबर-दिसंबर में उत्तर-पूर्वी मॉनसून के कारण आई थी. इसने तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश और पुदुच्चेरी को प्रभावित किया. इस बाढ़ ने चेन्नई शहर को विशेष रूप से प्रभावित किया.

Ndrf foundation day पर देखें उन प्रमुख आपदाओं की तस्वीरें, जब ndrf ने बहादुरी से लोगों की जान बचाई 12

दक्षिण भारत में इस बाढ़ के कारण लगभग 300 लोग मारे गए, 18 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए. तमिलनाडु में एनडीआरएफ का किसी भी बाढ़ में सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन रहा. एनडीआरएफ दलों ने 16,000 लोगों को राज्य में सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया.

Ndrf foundation day पर देखें उन प्रमुख आपदाओं की तस्वीरें, जब ndrf ने बहादुरी से लोगों की जान बचाई 13

केरल में आई बाढ़ में फंसे लोगों की जान माल की सुरक्षा में भी NDRF के जवान मुस्तैद नजर आए थे. बता दें कि देश की किसी भी आपदा से निपटने के लिए NDRF का गठन 2006 में किया गया था

Ndrf foundation day पर देखें उन प्रमुख आपदाओं की तस्वीरें, जब ndrf ने बहादुरी से लोगों की जान बचाई 14

NDRF 12 बटालियनों में प्रत्येक में 1,149 कर्मी हैं और सभी प्रकार की आपदाओं से निपटने में सबसे आगे हैं. हर बटालियन में 45 जवान समेत 18 स्पेशलिस्ट की टीम है

Ndrf foundation day पर देखें उन प्रमुख आपदाओं की तस्वीरें, जब ndrf ने बहादुरी से लोगों की जान बचाई 15

फोर्स के पास कई आपदाओं से निपटने के लिए इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के 310 तरह के इंस्ट्रूमेंट्स हैं. अपनी स्थापना से लेकर इस साल जून तक NDRF ने 2,095 अभियान चलाए हैं, जिनमें आपदाओं में घिरे 1,14,492 लोगों की जानें बचाई है.

Ndrf foundation day पर देखें उन प्रमुख आपदाओं की तस्वीरें, जब ndrf ने बहादुरी से लोगों की जान बचाई 16

जापान में आई सुनामी के समय एनडीआरएफ की 01 टीम को 27/03/2011 से 07/04/2011 तक तैनात किया गया था. क्षेत्र में आपदा आने के दो सप्ताह से अधिक समय बाद टीम मलबे से 07 शवों को निकालने में सफल रही. टीम ने अन्य कीमती सामानों के अलावा पचास मिलियन येन की नकदी बरामद की और अधिकारियों को सौंप दी. एनडीआरएफ टीम के प्रयासों की स्थानीय अधिकारियों, मीडिया और जनता द्वारा बड़े पैमाने पर सराहना की गई. भारतीय एनडीआरएफ टीम के प्रयासों की प्रशंसा जापान सरकार ने की थी.

Next Article

Exit mobile version