19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Neet 2020: आज जारी हो सकती है नीट की फाइनल आंसर की, सोमवार को आ सकता है रिजल्ट, देखें पूरा अपडेट

सोमवार को नीट का रिजल्ट आ सकता है. उम्मीद की जा रही है कि आज नीट की ओर से फाइनल उत्तर कुंजी जारी हो सकता है. बता दें, इससे पहले नीट की उत्तर कुंजी 30 सितंबर तक जारी होने की उम्मीद जताई जा रही थी.

NTA NEET 2020: सोमवार को नीट का रिजल्ट आ सकता है और उम्मीद की जा रही है कि आज नीट की फाइनल आंसर की जारी हो सकती है. बता दें, इससे पहले नीट की उत्तर कुंजी 30 सितंबर तक जारी होने की उम्मीद जताई जा रही थी. लेकिन नहीं हो सकी. वहीं, 5 अक्टूबर के एनटीए ने ओएमआर जारी किया था. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 12 अक्टूबर तक नीट का रिजल्ट आ सकता है. आंसर की और रिजल्ट को परिक्षार्थी नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in या mcc.nic.in पर देख सकते हैं.

कैसे तैयार होगी मेरिट लिस्ट : नीट मेरिट लिस्ट को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, महानिदेशालय स्वास्थ्य सेवा, मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशों के आधार पर तैयार किया जाएगा. वहीं प्रवेश प्रक्रिया मेरिट लिस्ट के अनुसार शुरू की जाएगी. बता दें, कोरोनावायरस महामारी के कारण दो बार स्थगित होने के बाद, राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET 2020) 13 सितंबर को आयोजित की गई थी. मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा के लिए देश भर के 3,843 परीक्षा केंद्रों से 15.97 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे.

गौरतलब है कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET) में कम से कम 50 पर्सेंटाइल स्कोर करने वालों को ही पास माना जाएगा, हालांकि उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर ही किया जाएगा. साथ ही परिणाम घोषित होने के बाद काउंसलिंग की जाएगी.

एनईईटी 2020 अपेक्षित कट ऑफ और विश्लेषण

श्रेणी -NEET 2020 अपेक्षित कट ऑफ -NEET 2019 कट ऑफ -NEET 2018 कट ऑफ

अनारक्षित (50 वाँ प्रतिशत)-710 – 140 701 – 134 691 – 119

SC / ST / OBC (40 वाँ प्रतिशत) – 120 – 100 133 – 107 118 – 96

अनारक्षित PH (45 वाँ प्रतिशत) – 125 – 97 133 – 120 118 – 107

SC / ST / OBC PH (40 वाँ प्रतिशत) – 110 – 100 119 – 107 106 – 96

ऐसे करें नीट उत्तर कुंजिका चेक

  • आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.

  • NEET 2020 Final Answer Key पर क्लिक करें.

  • इससे एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.

  • आप चेक कर सकते हैं कि आपने कितने प्रश्नों का सही उत्तर दिया है.

Posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें