15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET 2022 Topper Interview: सरकारी स्कूल के शिक्षक की बेटी तनिष्का कैसे बनी नीट टॉपर? पढ़ें सक्सेस टिप्स

NEET 2022 Topper Interview: तनिष्का मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2022 में AIR 1 (अखिल भारतीय रैंक 1) प्राप्त कर NEET 2022 टॉपर बनी हैं. यहां पढ़ें नीट यूजी 2022 टॉपर की प्रेरणादायक कहानी, जो एम्स दिल्ली में एमबीबीएस में एडमिशन लेना चाहती हैं.

NEET 2022 Topper Interview: सरकारी स्कूल के शिक्षक की बेटी तनिष्का नीट 2022 की टॉपर बनी हैं. वह बताती है कि जिज्ञासा ही उनकी सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है. नीट यूजी 2022 टॉपर तनिष्का की कहानी अत्यंत प्रेरणादायक है जो एम्स दिल्ली में एमबीबीएस में प्रवेश पाना चाहती हैं. बता दें कि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने 7 सितंबर 2022 को देर रात मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET UG 2022) के परिणाम घोषित किये. परिणाम के साथ ही NEET टॉपर्स लिस्ट 2022 भी जारी की गई. जारी ऑफिशियल टॉपर लिस्ट के अनुसार, हरियाणा की तनिष्का ने अखिल भारतीय रैंक 1 (AIR 1) हासिल किया है, जो एनटीए के नए टाई-ब्रेकिंग फॉर्मूले के अनुसार है.

नीट टॉपर तनिष्का का स्कोर 99.99 पर्सेंटाइल

तनिष्का ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर नीट 2022 में टॉप किया है. वह 720 में से 715 के स्कोर के साथ 99.99 पर्सेंटाइल हासिल करने में सफल रहीं. विषय-वार या सेक्शन-वाइज परफॉर्मेंस के मामले में तनिष्का ने फिजिक्स में 99.96 पर्सेंटाइल, केमिस्ट्री में 99.99 पर्सेंटाइल और बायोलॉजी (बॉटनी + जूलॉजी) में 99.98 पर्सेंटाइल हासिल किया है. नीट से पहले, वह जेईई मेन 2022 परीक्षा में भी शामिल हुई थी जिसमें उसने 99.50 पर्सेंटाइल हासिल किया था. स्कूल स्तर पर, तनिष्का ने अपनी 12 वीं बोर्ड परीक्षा 98.60% अंकों के साथ उत्तीर्ण की, जबकि कक्षा 10 में उनका कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 96.40% रहा.

नीट 2022 टॉपर की सफलता की यात्रा

तनिष्का नारनौल, हरियाणा की रहने वाली हैं और उन्होंने राजस्थान के कोटा में NEET UG 2022 परीक्षा के लिए अपनी पढ़ाई की. वह एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती है, जहां उसके माता-पिता दोनों सरकारी स्कूल के शिक्षक हैं. उनके पिता, कृष्ण कुमार एक सरकारी शिक्षक हैं और उनकी मां सरिता कुमारी भी एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. NEET UG 2022 के लिए अपनी तैयारी की रणनीति के तहत, तनिष्का अपने गृहनगर हरियाणा से कोटा राजस्थान चली गईं, जहां उन्होंने एक प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान में दाखिला लिया. अपनी सफलता की यात्रा के बारे में बात करते हुए, तनिष्का कहती हैं कि यात्रा उतार-चढ़ाव के साथ उथल-पुथल से भरी थी. कभी-कभी, वह किसी टेस्ट या अभ्यास मॉक टेस्ट में खराब प्रदर्शन करने के बाद अत्यधिक डिमोटिवेटेड महसूस करती थी. लेकिन ऐसे समय में उसके माता-पिता ने उसे सकारात्मक रहने और तैयारी जारी रखने में मदद की. वह आगे कहती हैं कि मेरे माता-पिता ने उस पर कभी भी अंकों के लिए दबाव नहीं डाला और सकारात्मकता के साथ तैयारी के लिए प्रेरित किया.

नीट 2022 टॉपर तनिष्का की ऐसी थी तैयारी की रणनीति

नीट 2022 टॉपर तनिष्का अपनी तैयारी की रणनीति के बारे में बात करते हुए, कहती हैं कि उन्होंने NEET UG 2022 को क्रैक करने के लिए कोचिंग और स्कूल की पढ़ाई के अलावा सेल्फ-स्टडी के लिए 6-7 घंटे दिये. अपनी सफलता के राज बताते हुए वह कहती हैं कि जब तक कॉन्सेप्ट क्लियर नहीं होते मैं पूछने में संकोच नहीं करती. NEET UG 2022 की तैयारी के दौरान, वह कहती हैं कि थॉट क्लियरिटी अत्यंत महत्वपूर्ण है. NEET परीक्षा की तैयारी करने वाले मेडिकल उम्मीदवारों को हमेशा यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे उन प्रमुख कॉन्सेप्ट को जानते और समझते हैं जो सिलेबस का हिस्सा हैं. जहां तक ​​उनकी सफलता के फॉर्मूले का सवाल है, तो उनका कहना है कि यह उनकी जिज्ञासु प्रकृति और उनकी शंकाओं को हल करने के लिए सवाल पूछने की आदत थी जिसने उन्हें AIR 1 हासिल करने और NEET टॉपर बनने में मदद की. वह आगे कहती हैं कि जैसे-जैसे परीक्षा की तारीख नजदीक आती है, वैसे-वैसे रिवीजन में अधिक कॉन्सेप्ट को कवर करने की तुलना में अधिक स्टडी में समय लगाना चाहिए.

Also Read: NEET Result 2022: जारी हुआ नीट यूजी परीक्षा का परिणाम, neet.nta.nic.in पर करें रिजल्ट चेक
कार्डियो, न्यूरो या ऑन्कोलॉजी के साथ स्पेशलाइजेशन करना चाहती हैं तनिष्का

AIR 1 हासिल करने और 99.99 पर्सेंटाइल के साथ 2022 NEET टॉपर बनने के बाद, तनिष्का की नजर एम्स दिल्ली पर है. NEET UG 2022 परीक्षा में अपने शानदार प्रदर्शन से उत्साहित कनिष्का एमबीबीएस प्रोग्राम के लिए भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज एम्स दिल्ली में शामिल होने की योजना बना रही है. जहां तक मेडिकल स्पेशलाइजेशन का सवाल है, उसने पहले ही कार्डियो, न्यूरो या ऑन्कोलॉजी को संभावित स्ट्रीम के रूप में सेलेक्ट कर लिया है, जिसमें वह एम्स में शामिल होने के इच्छुक हैं. आपने डॉक्टर बनने का फैसला क्यों लिया सवाल पूछे जाने पर वह मुस्कराते हुए कहती हैं मैं एक डॉक्टर बनना चाहती हूं क्योंकि यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आप दूसरों की मदद करके अपनी पहचान बना सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें