24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET Answer Key 2022: नीट आंसर की neet.nta.nic.in पर आज जारी होने की संभावना, ऑब्जेक्शन का तारीका जानें

NEET Answer Key 2022: नीट आंसर आज जारी किये जाने की संभावना है. आंसर की पर आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को समय दिया जाएगा. इस साल 18 लाख से अधिक छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा दी थी जो बेसब्री के साथ आंसर की और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.

NEET Answer Key 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) NEET 2022 की आंसर की आज जारी किये जाने की संभावना है. आंसर की जारी होने के बाद कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर आंसर की चेक और डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि अब परीक्षा संपन्न हुए एक महीने से अधिक समय हो गया है. परीक्षा 17 जुलाई को आयोजित की गई थी. आंसर की के साथ उम्मीदवारों की रिस्पांस शीट और प्रश्न पत्र जल्द ही प्रकाशित होने की उम्मीद है. एनटीए पहले प्रारंभिक आंसर की प्रकाशित करेगा और उसके बाद अंतिम आंसर की और परिणाम घोषित किया जाएगा. प्रारंभिक आंसर की पर आपत्तियां उठाने के लिए उम्मीदवारों को समय दिया जाएगा. बता दें कि इस साल 18 लाख से अधिक छात्रों ने नीट यूजी परीक्षा दी है. विशेष रूप से, परीक्षा में शामिल होने के लिए ऊपरी आयु सीमा को हाल ही में हटा दिया गया है. फाइनल आंसर की जारी किये जाने के बाद रिजल्ट जारी होंगे.

NEET रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स

nta.nic.in

neet.nta.nic.in

NEET आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का तरीका जानें

  • एनटीए नीट की आधिकारिक साइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध नीट आंसर की लिंक पर क्लिक करें या लॉगइन लिंक पर क्लिक करें.

  • लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • उस प्रश्न का चयन करें जिसके लिए आपत्ति उठा रहे हैं.

  • आपत्ति शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • एक बार हो जाने के बाद, उम्मीदवार पेज को डाउनलोड कर सकते हैं और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रख सकते हैं.

नीट आंसर की 2022 जारी होने के बाद ऑब्जेक्शन विंडो भी खुलेगी. उम्मीदवार प्रत्येक प्रश्न के खिलाफ ऑनलाइन मोड के माध्यम से 200 रुपए का भुगतान करके आपत्ति उठा सकते हैं.

नीट मार्किंग स्कीम

सही उत्तरों के लिए: +4

गलत उत्तर: -1

जिस प्रश्न के लिए प्रयास नहीं किया गया/चिह्नित नहीं किया गया: कोई अंक नहीं

Also Read: RRB Group D Exam Schedule 2022: फेज 2 का शेड्यूल rrb.digialm.com पर जारी, परीक्षा 26 अगस्त से
नीट 2022 पास होने के लिए लाने होंगे इतने मार्क्स

नीट एग्जाम को पास करने के लिए रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 40 पर्सेंटाइल, फिजिकल हैंडिकैप्ड के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 45 पर्सेंटाइल और जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए कट-ऑफ 50 पर्सेंटाइल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें