Loading election data...

NEET Exams 2020: 13 सितंबर को नीट एग्जाम, यहां जानिए कैसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड और जरूरी गाइडलाइंस

देशभर में नीट परीक्षा को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि नीट की परीक्षा 13 सितंबर को निर्धारित समय पर होगी. दरअसल, एक तरफ नीट (NEET UG) परीक्षा को स्थगित करने की मांग बड़ी संख्या में छात्र कर रहे हैं तो दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां भी एग्जाम के विरोध में खड़ी है. खास बात यह है कि नीट परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की डिटेल, रिपोर्टिंग टाइम समेत सभी जरूरी जानकारियां दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2020 9:40 PM
an image

देशभर में नीट परीक्षा को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कहा है कि परीक्षा 13 सितंबर को तय समय पर होगी. दरअसल, एक तरफ नीट (NEET UG) परीक्षा को स्थगित करने की मांग बड़ी संख्या में छात्र कर रहे हैं तो दूसरी तरफ राजनीतिक पार्टियां भी एग्जाम के विरोध में खड़ी हैं. खास बात यह है कि नीट परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए गए हैं. परीक्षार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र की डिटेल, रिपोर्टिंग टाइम समेत सभी जरूरी जानकारियां दी गई है.

Also Read: JEE NEET 2020: कोरोना संकट के बीच बदले नजर आएंगे सेंटर, यहां पढ़ें परीक्षा से जुड़ी हर डिटेल
ऐसे करें नीट का एडमिट कार्ड डाउनलोड

– सबसे पहले ntaneet.nic.in पर जाएं

– वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को क्लिक करें

– लिंक क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा

– नया पेज खुलने पर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, जन्मतिथि, सिक्योरिटी पिन डालें

– डिटेल्स डालने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखने लगेगा

– एडमिट कार्ड के दिखने के बाद उसे डाउनलोड करके एक प्रिंट भी ले लें

कैंडिडेट्स के लिए कई गाइडलाइंस जरूरी

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के साथ ही आपको उस पर सारी गाइडलाइंस भी मिलेगी. कोरोना संकट को देखते हुए कई गाइडलाइंस बनाई गई है, जिससे छात्रों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. बड़ी बात यह है कि सभी कैंडिडेट को फेस मास्क और दस्ताने पहनने की सख्त हिदायत दी गई है. साथ ही एग्जामिनेशन सेंटर्स में मास्क, दस्ताने, हैंड सैनिटाइजर्स समेत जरूरी व्यवस्थाएं भी रहेंगी. बताया जाता है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए चार घंटे के अंदर ही पांच लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा चुके हैं.

Posted : Abhishek.

Exit mobile version