NEET PG 2023 एप्लीकेशन करेक्शन का आज अंतिम दिन, natboard.edu.in पर एक्टिव लिंक की मदद से इमेज अपडेट करें

एनबीई आज यानी, 20 फरवरी को नीट पीजी 2023 एडिट विंडो को बंद कर देगा. वैसे कैंडिडेट जिन्होंने अबतक अपने फॉर्म में जरूरी करेक्शन नहीं किया है उनके लिए आज तक का मौका है. डिटेल जानें.

By Anita Tanvi | February 20, 2023 12:36 PM

NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) आज यानी 20 फरवरी, सोमवार को NEET PG 2023 एडिट विंडो को बंद कर देगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर एक्टिव किये गये लिंक की मदद से आवेदन में बदलाव कर सकते हैं.

NEET PG 2023: जानें ऑफिशियल नोटिफिकेशन में क्या कहा गया

आधिकारिक नोटिफिकेशन में कैंडिटेट्स के लिए कहा गया है कि एडिट विंडो के बंद होने के बाद, यह देखा गया है कि कुछ उम्मीदवारों ने अभी भी निर्धारित फोटो अपलोड निर्देशों के अनुसार अपनी तस्वीर, हस्ताक्षर और/या अंगूठे के निशान अपलोड नहीं किए हैं. ऐसे उम्मीदवारों को चयनात्मक और अंतिम संपादन विंडो के दौरान अपने आवेदन पत्र में फोटो या इमेज को सुधारना आवश्यक है.

NEET PG 2023: इमेज में बदलाव कैसे करें

  • एनबीई की आधिकारिक साइट natboard.edu.in पर जाएं.

  • होमपेज पर NEET PG 2023 पर क्लिक करें.

  • एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी जहां उम्मीदवार लिंक की जांच कर सकते हैं.

  • लिंक पर क्लिक करें और लॉग इन करें.

  • इमेज में बदलाव करें और सबमिट पर क्लिक करें.

  • पृष्ठ को डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.

Also Read: CRPF Admit Card 2023: ASI, HC एडमिट कार्ड crpf.gov.in पर आज, डाउनलोड करने का तरीका, लेटेस्ट अपडेट जानें
ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई है कैंडिडेट्स की लिस्ट, डायरेक्ट लिंक से यहां चेक करें

यहां उन उम्मीदवारों की सूची दी गई है जिन्हें फॉर्म में इमेज ठीक करने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version