NEET PG 2023: इन उम्मीदवारों के लिए आज 3 बजे फिर से खुलेगी एप्लीकेशन विंडो, 12 फरवरी तक मौका, डिटेल जानें

NEET PG 2023: कुछ उम्मीदवारों के लिए NEET PG 2023 आवेदन पत्र फिर से natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा. जानें कौन कैंडिडेट्स भर सकेंगे फॉर्म. कब से कब तक है आवेदन का समय.

By Anita Tanvi | February 9, 2023 11:45 AM
an image

NEET PG 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) NEET PG 2023 की एप्लीकेशन विंडो आज, 9 फरवरी को natboard.edu.in पर फिर से खोलेगा. उम्मीदवार जो 1 जुलाई-अगस्त 11, 2023 के दौरान अपनी एमबीबीएस इंटर्नशिप पूरी करेंगे, वे इस विंडो के दौरान स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि केंद्र ने हाल ही में एमबीबीएस डॉक्टरों के लिए अनिवार्य एक साल की इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तारीख बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी है. पहले यह 30 जून थी.

ये कैंडिडेट्स नीट-पीजी 2023 के लिए आज से कर सकते हैं आवेदन

जारी किये गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार जो 01.07.2023 से 11.08.2023 के दौरान अपनी इंटर्नशिप पूरी कर रहे हैं और नीट-पीजी 2023 के सूचना बुलेटिन में निर्धारित अन्य सभी मानदंडों को पूरा कर रहे हैं, वे नीट-पीजी 2023 के लिए 09.02.2023 (दोपहर 3 बजे से) से 12.02.2023 (रात 11:55 बजे तक) तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन एनबीईएमएस की वेबसाइट https://natboard.edu.in पर जमा किए जा सकते हैं.

एप्लिकेशन विंडो आज दोपहर 3 बजे खुलेगी

नीट पीजी की यह एप्लिकेशन विंडो आज दोपहर 3 बजे खुलेगी और 12 फरवरी को रात 11:55 बजे बंद होगी. एनबीईएमएस ने यह भी सूचित किया है कि परीक्षा शहरों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जाएगा और उम्मीदवार परीक्षा राज्य और शहर चुन सकते हैं जो पिछली आवेदन विंडो के अंत में उपलब्ध थे.

लास्ट एडिट विंडो ओपन होने से पहले कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी होगी

एनबीईएमएस की ओर से कहा गया है कि ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए एडिट विंडो, जो 09.02.2023 से 12.02.2023 के दौरान एनईईटी-पीजी के लिए सफलतापूर्वक परीक्षा शुल्क और आवेदन पत्र जमा करेंगे, 15.02.2023 को खोला जाएगा. एनईईटी-पीजी 2023 के सभी आवेदकों के लिए अंतिम/चयनात्मक एडिट विंडो, जो निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार 18.02.2023 से 20.02.2023 तक खोले जाएंगे. अंतिम एडिट विंडो खुलने से पहले इन उम्मीदवारों की एक सूची एनबीईएमएस वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी.

Exit mobile version