NExT Exam & NEET PG: अगले साल अप्रैल-मई में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET-PG) इस तरह की आखिरी परीक्षा हो सकती है क्योंकि इसके बाद पीजी मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन एमबीबीएस छात्रों के National Exit Test (NExT) के अंतिम परिणामों पर आधारित होगा.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) की ओर से आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को बताया गया है कि दिसंबर 2023 में नेशनल एग्जिट टेस्ट (एनईएक्सटी) आयोजित करने का प्लान है.
NExT यदि दिसंबर 2023 में आयोजित किया जाता है, तो 2019-2020 बैच के एमबीबीएस छात्रों को इस परीक्षा में शामिल होना होगा. इस परीक्षा के रिजल्ट का इस्तेमाल 2024-2025 बैच के पीजी मेडिकल कोर्सेज में प्रवेश के लिए भी किया जाएगा.
एनएमसी अधिनियम के अनुसार, NExT एक सामान्य योग्यता फाइनल इयर की एमबीबीएस परीक्षा (common qualifying final-year MBBS exam), मॉर्डन मेडिसिन प्रैक्टिस करने के लिए एक लाइसेंस परीक्षा और पीजी कोर्सेज में योग्यता-आधारित प्रवेश और भारत में प्रैक्टिस करने के इच्छुक विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए एक स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में काम करेगा.
बता दें कि सरकार ने सितंबर 2024 तक NExT आयोजित करने की समय सीमा बढ़ाने के लिए NMC अधिनियम के रिलेवेंट प्रोविजन को सितंबर में लागू किया था. कानून के अनुसार, आयोग को लागू होने के तीन साल के भीतर एनईएक्सटी आयोजित करना था. अधिनियम सितंबर 2020 में लागू हुआ.
सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली अब नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) के बजाय परीक्षा आयोजित कर सकता है, लेकिन इस मामले पर निर्णय लिया जाना बाकी है.
NBEMS अब तक मल्टीपल च्वाइस फॉर्मेट में NEET-PG और NEET-सुपरस्पेशलिटी का आयोजन करता रहा है. अधिकारियों के अनुसार एनईएक्सटी आयोजित करने के लिए परीक्षा के तौर-तरीकों, पाठ्यक्रम, प्रकार और पैटर्न जैसी तैयारी की आवश्यकता होती है, छात्रों को इसकी तैयारी के लिए पर्याप्त समय देना होगा. मुख्य परीक्षा से पहले मॉक टेस्ट करने होंगे.
NExT इस लिए भी महत्वपूर्ण है कि यह परीक्षा सभी के लिए समान होगा, चाहे वह भारत में प्रशिक्षित हो या दुनिया के किसी भी हिस्से में, और इसलिए यह विदेशी मेडिकल स्नातकों और आपसी मान्यता की समस्या को हल करेगा.